Header banner

उत्तराखंड में चौथे दिन भी कोरोना से राहत। आज भी सभी रिपोर्ट निगेटिव

admin
coronaaaa 2

देहरादून। कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड के लिए लगातार आज चौथा दिन भी राहतभरा रहा। आज भी किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज की 93 कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। पुराने सभी सात कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 35 कोरोना मरीजों में से अब देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और अल्मोड़ा में 28 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। अच्छी खबर यह है कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व टिहरी जनपद में जांच के लिए अब कोई सेंपल बाकी नहीं हैं।

पूरे प्रदेश से अभी तक कोरोना जांच के लिए कुल 1820 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 1452 नेगेटिव, जबकि 35 पॉजीटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी भी 333 टेस्ट रिपोर्ट का परिणाम आना है। इनमें सबसे अधिक 141 हरिद्वार और 75 देहरादून की जांच रिपोर्ट हैं।

Next Post

दु:खद घटना मसूरी : यूटिलिटी की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत, पत्नी और बेटी जख्मी

मसूरी। रविवार दोपहर मसूरी कैंपटी मार्ग पर एक स्कूटर व एक यूटिलिटी वाहन में आमने-सामने की टक्कर होने से स्कूटर सवार व्यक्त की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कैंपटी थानाध्यक्ष कविता […]
accident 1

यह भी पढ़े