देहरादून। शनिवार को हरिद्वार जनपद में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले गत दिवस भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसी के साथ अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 पर पहुंच गया है।
शनिवार को मिले दोनों ही मामले हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र के हैं। जिनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है। बताया गया कि आज मिली संक्रमित महिला का एक रिश्तेदार पहले ही कोरोना पॉजीटिव है।
वहीं शुक्रवार जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई, उनमें दो देहरादून, जबकि एक नैनीताल जनपद के रामनगर का व्यक्ति शामिल था। देहरादून में कल एक साल से भी कम उम्र के बच्चे में कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। वहीं एक सैन्यकर्मी महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी।
उत्तराखंड में अब देहरादून जनपद में 20, नैनीताल में 9, हरिद्वार में 7, ऊधमसिंहनगर में 4 और अल्मोड़ा तथा पौड़ी में एक-एक मरीज हैं, जबकि राहत की बात यह है कि अब तक 9 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज हुई जांचों में से 274 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जांच के लिए अभी तक 3158 सेंपल में से 2710 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। जबकि 406 रिपोर्ट का अभी इंतजार है।