रुद्रपुर। लगता है रिश्वतखोरों को जीरो टोलरेंस की उत्तराखंड सरकार का खौफ भी नहीं रह गया है। आज ऐसे ही उधमसिंहनगर से रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया है, जहां विजिलेंस ने एक पटवारी को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ (Patwari arrested for taking bribe) गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रह्लद नारायण मीणा के अनुसार सितारगंज तहसील के अंतर्गत पटवारी अशरफ अली जमीन के दाखिल खारिज करवाने के बदले ₹15000 रिश्वत की मांग कर रहा था। इस पर पीड़ित ने ₹6000 दे दिए, किंतु पटवारी अपनी बात पर अड़ा रहा। हताश होकर शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। जिस पर विजिलेंस ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
योजना के अनुसार शिकायतकर्ता को ₹9000 के साथ पटवारी अशरफ अली को देने के लिए भेजा गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को ₹9000 की रिश्वत दी, इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों (Patwari arrested for taking bribe) गिरफ्तार कर लिया।