देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (Devbhoomi Uttarakhand University) और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, विदेश में भी बनेंगे रोज़गार के अवसर
- छात्रों का हुनर निखार विदेशों में तलाशेंगे रोज़गार के अवसर
- देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
देहरादून/मुख्यधारा
छात्रों के हुनर को निखारकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
गुरूवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष रमेश पेटवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय के मेडिकल नर्सिंग, पैरामेडिकल और होटल मैनेजमेंट के छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केन्द्रित किया जा सकेगा। साथ ही उनके हुनर को निखारकर दक्ष बनाया जाएगा, ताकि प्रतियोगिता के इस दौर में वो चुनौतियों से लड़कर एक मुक़ाम हासिल कर सकें।
यह भी पढें : दुखद: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में तैनात गार्ड (Guard) ने गोली मारकर की आत्महत्या
इसके अलावा छात्रों के रोज़गार की दिशा में भी कार्य किया जाएगा, जिसके पश्चात 18 देशों में उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकेगा।
लर्नेट स्किल्स लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, जो छात्रों के बेहतरीन भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
इस मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि शिक्षा उपरान्त विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोज़गार प्रदान करना है।
विश्वविद्यालय और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मुख्य कड़ी साबित होगा।
लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष रमेश पेटवाल ने एमओयू पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात छात्रों का कौशल और व्यक्तित्व विकास महत्वपूर्ण है, जिससे वो चुनौतियों से लड़ने में दक्षता प्राप्त करते हैं।
हमारा प्रयास रहेगा कि छात्रों के कौशल और व्यक्तित्व विकास से उन्हें रोज़गार के बेहतरीन अवसर प्रदान किये जाएँ।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल ने इस अवसर पर बधाई दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।