Header banner

लाभार्थियों के खातों में मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने किया डिजिटल हस्तांतरण

admin
r 1 11

लाभार्थियों के खातों में मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने किया डिजिटल हस्तांतरण

  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया 6 हजार 219 लाभार्थियों के खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण
  • बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत माह अप्रैल-मई 2023 के लाभार्थियों के खातों में किया धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण

देहरादून/मुख्यधारा

आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के अंतर्गत माह अप्रैल व मई-2023 के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस(P.F.M.S.)के माध्यम से कुल 6 हजार 219 लाभार्थियों के खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

r 2 9

बता दे कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस विभाग में हुई तबादलों (Transfers) की लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा क्योंकि वह स्वयं एक अभिवावक के रूप में उनके साथ खड़ी है। उनका प्रयास रहेगा कि हर बच्चे को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने को भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जरिये दी जा रही है, साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

यह भी पढें : तीन राज्य अलर्ट: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय (Biparjoy’)’ खतरनाक रूप लिए तेजी से बढ़ रहा, मचा सकता है भारी तबाही, पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक, वीडियो

इस अवसर पर सचिव हरिचंद सेमवाल,मुख्य परीवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी,नोडल अधिकारी आरती बलोदी,प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति उपाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) से मध्य कमान के आर्मी कमाण्डर ले. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने की मुलाकात

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) से मध्य कमान के आर्मी कमाण्डर ले. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने की मुलाकात देहरादून/मुख्यधारा सुबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से भारतीय सेना में मध्य कमान के आर्मी कमाण्डर लेफ्टिनेंट जनरल […]
deha1

यह भी पढ़े