आक्रोश : 23 जनवरी को सिंगटाली (Singtali) में होगा चक्काजाम! आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की भी बनेगी रणनीति
सिंगटाली मोटर पुल निर्माण की हो रही अनदेखी से क्षेत्रवासियों में उबाल
देहरादून/मुख्यधारा
टिहरी और पौड़ी जिले की सीमाओं को जोडऩे वाले गंगाजी पर सिंगटाली में बनने वाले बहुप्रतीक्षित मोटर पुल निर्माण की मांग करते-करते अब क्षेत्रवासियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है। सैकड़ों बार मात्र कोरे आश्वासनों के लॉलीपॉप थमाए जाने के बाद अब सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर आगामी 23 जनवरी 2024 को ऋषिकेश-बद्रीनाथ मोटरमार्ग पर सिंगटाली में चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। यही नहीं इसी दौरान आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की रणनीति भी बनाई जाएगी।
सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी और महासचिव विक्रम सिंह नेगी ने इस संबंध में आज 9 जनवरी को विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण में हो रही देरी से ग्रामीण हताश, निराश व नाराज हैं। जिससे आक्रोशित होकर अब आगामी 23 जनवरी 2024 को सिंगटाली में चक्का जाम करने की रणनीति बनाई गई है।
इस संबंध में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति ने क्षेत्र की जनता के साथ ही समस्त जनप्रतिनिधिगण विकासखंड द्वारीखाल, यमकेश्वर कोट, एकेश्वर, कल्जीखाल, चौबट्टाखाल, रिखणीखाल, थलीसैंण, बीरोंखाल एवं नरेंद्रनगर व देवप्रयाग तहसील गढ़वाल से भी इस संघर्ष में एकजुट होने का आह्वान किया है।
अध्यक्ष उदय सिंह नेगी कहते हैं कि सिंगटाली में बनने वाले मोटर पुल की स्वीकृति के बाद लगभग 18 वर्षों से लंबित व प्रतीक्षित हमारे नितान्त ही महत्वपूर्ण सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण में शासन व लोक निर्माण विभाग के द्वारा अनावश्यक देरी की जा रही है, जिससे क्षेत्र की जनता के मनोमस्तिष्क में घोरत्तम आशंका, निराशा, आश्चर्य एवं आक्रोश का पैदा होना स्वाभाविक है, क्योंकि यह हमारे गढ़वाल व कुमाऊँ मंडलों के लगभग 1000 (एक हजार) गांवों के विकास का द्वार साबित होने वाला है।
उक्त स्थिति में हमारे पास एकमात्र उपाय जनआंदोलन ही शेष रह गया है, क्योंकि बहुत ही अनुनय-विनय के बाद यह निश्चय किया गया है कि आगामी 23 जनवरी 2024 मंगलवार को स्थान सिंगटाली मुख्य मोटर मार्ग पर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाए। इसके साथ ही उसी दिन आगामी आम चुनाव के बहिष्कार आदि भावी रणनीति भी तय की जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
महासचिव विक्रम सिंह नेगी ने व्यापकतम जनहित के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों को 23 जनवरी 2024 सुबह 10:30 बजे सिंगटाली में उपस्थिति देकर अपना अमूल्य समय व सहयोग देकर इस आंदोलन के मकसद को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
यह भी पढें : राम मंदिर के लिए कल्याण सिंह (Kalyan Singh) ने मारी थी सत्ता को ठोकर