Header banner

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के दूसरे चरण में 68.49% हुई वोटिंग, इन राज्यों में खत्म हुआ महापर्व, अब तीसरे फेज की बारी

admin
e 1 3

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के दूसरे चरण में 68.49% हुई वोटिंग, इन राज्यों में खत्म हुआ महापर्व, अब तीसरे फेज की बारी

मुख्यधारा डेस्क

लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए। लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर से लेकर बुजुर्ग वोट तक ने उत्साह से भाग लिया और देश की सरकार चुनने में अपना मत दिया।

दूसरे चरण के 1206 प्रत्याशियों की किस्‍मत भी ईवीएम में कैद हो गई, जिनका फैसला 4 जून को आएगा। 27 अप्रैल शनिवार सुबह निर्वाचन आयोग की ओर मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। दूसरे फेज में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 68.49% वोटिंग हुई है।

e 1

त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.66%, जबकि महाराष्ट्र में 59%, बिहार 57.81%, मध्य प्रदेश 8%, राजस्थान में 64% और बंगाल में 73% वोट पड़े। उत्तर प्रदेश मे सबसे कम 54% के करीब मतदान हुआ। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बंगाल की बालूरघाट और रायगंज सीट पर सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं।

यह भी पढ़ें : BKTC के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

असम व पश्चिम बंगाल में कुछ जगह ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान की शिकायतें मिलीं। वहीं, कर्नाटक में दो गुटों की झड़प में एक ईवीएम तोड़ दी गई। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

दूसरे चरण में राहुल गांधी, शशि थरूर, अरुण गोविल, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

एचडी कुमारस्वामी, हेमा मालिनी, ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मैदान में हैं। वायनाड में राहुल का मुकाबला भाकपा की एनी राजा और भाजपा के सुरेंद्रन से है। तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर और चंद्रशेखर में मुकाबला है। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 54.85% मतदान हुआ। अमरोहा में सबसे अधिक 64.02% व मथुरा में सबसे कम 49.29% मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद महिलाएं मंगलसूत्र (Mangalsutra) क्यों पहनती हैं

वहीं, बुलंदशहर में 55.79, मेरठ में 58.70, बागपत में 55.93, गौतमबुद्धनगर में 53.21, गाजियाबाद में 49.65 और अलीगढ़ में 56.62% वोटिंग हुई। बता दें कि 19 अप्रैल को पहले फेज की 102 सीटों पर 68% वोटिंग हुई थी। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में इन सीटों पर 70.05% मतदान हुआ था। दूसरे फेज में केरल की सभी 20 सीट, कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, असम और बिहार की 5-5 सीट, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 सीट पर वोटिंग हुई। मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर वोटिंग हुई।

बता दें कि 2019 में सेकेंड फेज की सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।

दूसरे चरण के साथ 13 राज्यों में खत्म हुई मतदान की प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण मतदान के साथ ही केरल, राजस्थान व त्रिपुरा समेत 13 राज्यों में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इस चरण में केरल की सभी 20, राजस्थान की 13 व त्रिपुरा की एक सीट पर मतदान हुआ। पहले चरण में राजस्थान की 25 में से 12 और त्रिपुरा की 2 में से एक सीट पर मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग (Education Department) ने बीआरपी-सीआरपी नियुक्ति को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

इन राज्यों के अलावा पहले चरण में ही तमिलनाडु (39 सीटों), उत्तराखंड (5), अरुणाचल (2) मेघालय (2), अंडमान और निकोबार (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1 सीट) में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 94 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 1351 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी।

गुजरात की सभी 25 सीटों के लिए वोटिंग इसी चरण में होगी और आम चुनाव के इस फेज में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक की कई सीटें के लिए वोट डाले जाएंगे। 13 मई को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा। 4 जून को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) : दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Next Post

हीट वेव (Heat wave) को लेकर एहतियात बरतने की सलाह, गर्मी से बचना जरूरी, करें यह उपाय

हीट वेव (Heat wave) को लेकर एहतियात बरतने की सलाह, गर्मी से बचना जरूरी, करें यह उपाय उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कार्यशाला का आयोजन  देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की ओर से शुक्रवार को […]
h

यह भी पढ़े