वहीं दूसरी ओर भाजपा की रैली में पार्टी का प्रचार चल ही रहा था, कि इसी बीच महिलाओं ने दिनेश चंद्र मास्टरजी के जयकारे लगाने शुरू कर दिया। इससे भाजपा कार्यकर्ता सकते में आ गए। किसी तरह उन महिलाओं को चुप कराया जा सका। यह वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जाहिर है कि उपरोक्त दोनों मामलों से भाजपा की खूब छिछालेदर हुई है।
अब इस मामले में गलियों के नुक्कड़ों में खूब चटखारे लिए जा रहे हैं कि इस बार दोनों बड़ी पार्टियों से तंग आकर जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियों के नारे लगाते वक्त दिल की आवाज जुबां पर आकर मास्टरजी के जयकारे लग जा रहे हैं।
बहरहाल, गुरुवार 23 जनवरी को प्रदेश में मतदान होना है और इसी के साथ सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला पिटारा में कैद हो जाएगा। उम्मीद है मतदाता सोच समझकर अपनी कसौटी पर जांच परखकर ही अपने मनपसंद उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। अब देखना यह होगा कि जनता इस बार तीर्थनगरी के महापौर बनने का सौभाग्य किसे प्रदान करती है!