एनडीएस स्कूल ऋषिकेश के 12वीं के छात्र आदर्श भट्ट ने जीता दस मीटर एअर पिस्टल में स्वर्ण पदक

admin
IMG 20250504 WA0009
  • एनडीएस स्कूल ऋषिकेश के 12वीं के छात्र आदर्श भट्ट ने जीता दस मीटर एअर पिस्टल में स्वर्ण पदक
  • देहरादून में आयोजित द्वितीय क्रीड़ा भारती निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के अंतर्गत दस मीटर एअर पिस्टल का स्वर्ण पदक एनडीएस स्कूल ऋषिकेश के 12 वीं के छात्र आदर्श भट्ट के नाम

देहरादून/मुख्यधारा

निशाने बाज़ी के क्षेत्र में निरंत्तर अपना परचम लहरा रहे यमकेश्वर बूंगा के उभरते हुये राष्ट्रीय निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने राजधानी देहरादून के बुल्स आई शूटिंग रेंज में आयोजित द्वितीय क्रीड़ा भारती निशाने बाज़ी प्रतियोगिता मे एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुये सामने टार्गेट पर अचूक निशाना साधा। आदर्श ने इस मुक़ाबले में स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा कर अपने स्कूल व क्षेत्र को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

इससे पहले भी आदर्श भट्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भी परचम लहरा चुके हैं।

बताते चलें गत वर्ष हुये राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में भी उत्तराखंड की ओर से दस मीटर एअर पिस्टल में आदर्श भट्ट चयनित होने वाले राज्य के एक मात्र पिस्टल निशानेबाज़ रहे। अपनी अब तक की उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरुजनों कोच व माता पिता को देते हुये आदर्श भट्ट ने सबका धन्यवाद करते हुये हुये बताया कि देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना ही उसका लक्ष्य है और 2028 ओलंपिक में देश के लिये खेलना उनका सपना है।

आदर्श ने बताया कि उनके पिता सुदेश भट्ट जो कि पूर्व सैनिक हैं उनकी पुरी हौसलाफजाई करते हैं और देश के जिस भी कोने में प्रतियोगिता हो वो आदर्श को वहाँ मैच खेलने के लिये प्रोत्साहित करते हैं अभी तक राज्य से बहार भी कई बड़ी ओपन प्रतियोगिता में वो हिस्सा लेकर पदक अर्जित कर चुका है, जिससे उसका अनुभव व आत्म विश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े