CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 12वीं के बाद दसवीं का भी रिजल्ट किया जारी, 93.60% स्टूडेंट हुए पास, तिरुवनंतपुरम का फिर रहा दबदबा - Mukhyadhara

CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 12वीं के बाद दसवीं का भी रिजल्ट किया जारी, 93.60% स्टूडेंट हुए पास, तिरुवनंतपुरम का फिर रहा दबदबा

admin
c 2

CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 12वीं के बाद दसवीं का भी रिजल्ट किया जारी, 93.60% स्टूडेंट हुए पास, तिरुवनंतपुरम का फिर रहा दबदबा

मुख्यधारा डेस्क

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के एक घंटे बाद 10वीं का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया है।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है. पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60% रहा है। साल 2024 में 94.75 फीसदी लड़कियां जबकि 92.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं। यानी इस साल के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है।

आज घोषित हुए सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजों में, 99.75% साथ तिरुवनंतपुरम का सबसे दबदबा रहा। तिरुवनंतपुरम का पास परसेंटेज 99.75 फीसदी के साथ सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की बाध्यता खत्म, सरकार ने मंजूर की प्रारम्भिक शिक्षा सेवा नियमावली-2024

इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई में क्रमशः 99.60 प्रतिशत और 99.30 प्रतिशत है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था।इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कार्रवाई : वनाग्नि (forest fire) रोकने में लापरवाही बरतने वाले 10 कार्मिकों को किया निलंबित, मुख्यमंत्री धामी ने दिए थे निर्देश

बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। पिछले साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट 12 मई को जारी किए थे। पिछले साल क्लास 10 का पास पर्सेंटेज 93.12% था। 2022 की तुलना में ये 1.28% कम था। वहीं, क्लास 12 का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 87.33% था। ये 2022 की तुलना में 6% कम है। 2022 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 92.71% था।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सोमवार ने कहा, बोर्ड ने 2025 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से कराने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : Chartham yatra-2024: बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट भी खोले गए, हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे, जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

Next Post

संवेदनशील क्षेत्रों एवं स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों (security forces) के साथ किया जाए उचित प्रबंधन : जावलकर

संवेदनशील क्षेत्रों एवं स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों (security forces) के साथ किया जाए उचित प्रबंधन : जावलकर सचिव गृह दिलीप जावलकर ने केदारनाथ धाम में दर्शन को आ रहे तीर्थ-यात्रियों के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की […]
r

यह भी पढ़े