ऋषिकेश : मास्टरजी का चुनावी मंडाण देख भाजपा-कांग्रेस के छूट रहे पसीने, सभी वर्गों का मिल रहा भारी समर्थन

admin
m 1 3

ऋषिकेश : मास्टरजी का चुनावी मंडाण देख भाजपा-कांग्रेस के छूट रहे पसीने, सभी वर्गों का मिल रहा भारी समर्थन

ऋषिकेश/मुख्यधारा

ऋषिकेश में इन दिनों गली-गली में ढोल-दमौ व मशकबीन की शानदार धुन गूंज रही है। जैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, सामने से सफेद कुर्ते-पजामे व पहाड़ी टोपी पहने आम जनता के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी सभी को आत्मीयता के साथ मिल रहे हैं। उन्हें समाज के हर वर्ग से खूब समर्थन मिल रहा है। इस दौरान मतदाता भाजपा-कांग्रेस की नीतियों से खासे आक्रोशित भी दिखाई दे रहे हैं। यहां मास्टरजी का चुनावी मंडाण देख भाजपा-कांग्रेस का पसीना छूट रहा है।

IMG 20250107 WA0032

चुनावी मंडाण के साथ जैसे-जैसे जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी का काफिया आगे बढ़ रहा है, उनकी बहुमुखी प्रतिभा की झलक भी दिखाई दे रही है। भ्रमण के दौरान वे कहीं पर दरांती पर धार लगाते हुए दिखाई रहे हैं तो कहीं पर लहसुन-प्याज लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक जगह वे मकान की चिनाई करते हुए देखे जा रहे हैं। इसके अलावा ढोल बजाकर यह संदेश भी दे रहे हैं कि ऋषिकेश में माफिया और नशे के सौदागरों का खात्मे का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें : HMPV : चीन में फैले एचएमपीवी वायरस ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई चिंता, देश में दो केस मिले, केंद्र अलर्ट मोड पर

IMG 20250107 WA0050

मुख्यधारा से वार्ता करते हुए दिनेश चंद्र मास्टरजी कहते हैं कि उनकी लड़ाई धन बल व माफिया से है। उन्होंने कहा कि वे स्वच्छ, सुरक्षित और प्रगतिशील ऋषिकेश चाहते हैं। वे यहां से नशा, भ्रष्टाचार और माफियाराज को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस समय शराब के सहारे जीतने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन उनके साथ आम जनता का बल और निर्मल गंगाजल है, जिसके बल पर वे विपक्षियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि वे कांग्रेस पार्टी से ३० दिसंबर को ही इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं कांग्रेस उन्हें आज ७ जनवरी को पार्टी से निष्कासित करने का ढोंग रच रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम कांग्रेस की बौखलाहट बयां कर रही है।

दिनेश चंद्र मास्टरजी ने कहा कि पहाड़ के मूल निवासियों के साथ ही उन्हें समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इससे उनमें नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि २५ जनवरी के बाद ऋषिकेश को संवारने का समय शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित

बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम में कांग्रेस ने इस बार दीपक जाटव तो भाजपा ने शंभू पासवान को टिकट देकर मूल निवासियों के अरमानों पर पानी फेर दिया था। इससे काफी समय से तैयारी कर रहे लोगों को झटका लगा। यही कारण रहा कि ऋषिकेश में आम जनता ने अपने टिकट पर दिनेश चंद्र मास्टरजी को मैदान में उतारा है।

बहरहाल, भाजपा-कांग्रेस को शायद ही ऐसी उम्मीद रही होगी कि ऋषिकेश नगर निगम चुनाव के इस सर्द मौसम में उनका पसीना छूट जाएगा। इस सीट पर आम जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। दोनों दलों के उम्मीदवारों के चेहरे के हाव-भाव भी इस बात को बयां कर रहे हैं कि मास्टरजी इस बार उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं।

IMG 20250106 WA0052

बहरहाल, चुनावी दंगल में उतरे सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने वादों का चुग्गा फेंक रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ऋषिकेश निगम की सरकार बनाने में इस बार कौन सफल होता है।

यह भी पढ़ें : HMPV आदि श्वसन तंत्र संबंधी रोगों से बचाव एवं रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये दिशा-निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, राज्य विकास और शीतकालीन यात्रा पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, राज्य विकास और शीतकालीन यात्रा पर हुई चर्चा दिल्ली दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री ने जानकारी साझा की देहरादून/मुख्यधारा दिल्ली दौरे से लौटने के […]
p 4

यह भी पढ़े