दु:खद खबर : सीएम के ओएसडी की कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत और ओएसडी पॉजीटिव। एक विधायक भी पॉजीटिव - Mukhyadhara

दु:खद खबर : सीएम के ओएसडी की कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत और ओएसडी पॉजीटिव। एक विधायक भी पॉजीटिव

admin
varsha bhatt

देहरादून। दून से आज बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत हो गई है। वहीं ओएसडी उर्बादत्त भट्ट भी संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी आज मौत हो गई। बताया गया कि वह अन्य बीमारी से भी जूझ रही थी। इस खबर के बाद प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके अलावा ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। वह अपने आवास पर सैल्फ आइसोलेशन में हैं। यही नहीं शासन में एक सचिव भी संक्रमित पाए गए हैं। अब इन वीआईपी लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाश जा रहा है।

20200910 113652
कुल मिलाकर कोरोना की चपेट में आने से केवल जागरूकता से ही बचा जा सकता है। यदि परिवार का एक सदस्य भी संक्रमित आता है तो जाहिर है कि अन्य सदस्य भी संक्रमित हो जाते हैं। ऐसे में बचाव एवं जागरूकता के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन कर स्वयं और दूसरों को भी इस भयानक बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सकता है।

20200910 113709

G

 

Next Post

उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में पकी धान की फसलों को चौपट कर रहे जंगली जानवर। काश्तकारों में निराशा

नीरज कंडारी/पोखरी चमोली आजकल चमोली जिले के साढ़ साथ पूरे पर्वतीय जिलों में धान की कटाई-मड़ाई जोरों पर चल रही है। पोखरी ब्लाक के गुनियाला गाँव में भी धान की मड़ाई चल रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीण जंगली जानवरों के […]
PicsArt 09 10 03.04.24

यह भी पढ़े