सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सीएचसी सहिया में किया अल्ट्रासाउंड सेवा का शुभारंभ

admin
h 1 4

सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सीएचसी सहिया में किया अल्ट्रासाउंड सेवा का शुभारंभ

सहिया/मुख्यधारा

गुरूवार को देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने कालसी विकासखण्ड का भ्रमण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालसी का निरीक्षण किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहिया में अल्ट्रासाउण्ड मशीन का शुभारम्भ किया।

h 1 3

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच सके, इसके लिए वे कृतसंकल्पित हैं। सीएचसी सहिया में अल्ट्रासाउण्ड मशीन के शुभारम्भ पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि सीएचसी में अल्ट्रासाउण्ड सुविधा प्रारम्भ की जाये, ताकि क्षेत्रीय जनता को इस सेवा हेतु अन्यत्र ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि आज के बाद गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अन्य मरीजों को भी अपने ही क्षेत्र में अल्ट्रासाउण्ड सेवा का लाभ मिल पायेगा।

यह भी पढ़ें : रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, छह विधायक भी बनाए गए मंत्री, पीएम मोदी समेत भाजपा और सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे

इससे पहले उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालसी में चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी, वार्ड, पैथोलॉजी सेवाओं का जायजा लिया ओर चिकित्सालय में मौजूद क्षेत्रीय जनता से चिकत्सालय में उपलब्ध सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को ससमय उचित उपचार मुहैया करवाएं। मरीजों एवं तीमारदारों से सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार करें।

भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान, जिला नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी. डॉ0 प्रदीप राणा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 विक्रम सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप उनियाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बजट सत्र: आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी उत्तराखंड की धामी सरकार

Next Post

दिल्ली : सीएम का पदभार संभालते ही रेखा गुप्ता ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को दी मंजूरी

दिल्ली : सीएम का पदभार संभालते ही रेखा गुप्ता ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को दी मंजूरी मुख्यधारा डेस्क राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा […]
d 1 23

यह भी पढ़े