कुल 19 लाख 50 हजार की संस्तुति। पहले भी दे चुके हैं 15 लाख
देहरादून। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए अपनी विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों को अपनी विधायक निधि में से 10-10 हजार रुपए देने की संस्तुति की है। उनकी इस पहल से सभी ग्रामसभाओं को राहत मिलेगी।
बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने mukhyadhara को बताया कि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी घोषित है। ऐसे में प्रदेशभर की सभी ग्रामसभाओं के साथ ही उनकी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतें भी कोरोना का सामना कर रही हैं।
नियमावली में स्पष्ट है कि कोरोना से बचाव व रोकथाम के मद में विधायक निधि का दस प्रतिशत खर्च किया जा सकता है। ऐसे में उन्होंने अपनी बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी 193 ग्राम पंचायतों को कोविड-19 से बचाव व रोकथाम एवं उपचार हेतु उपचार सामग्री, आवश्यक उपकरण एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि में से दस-दस हजार रुपए जारी करने का फैसला लिया है। उन्होंने इसकी संस्तुति कर दी है। अब जिला मुख्यालय के माध्यम से यह धनराशि ग्रामसभाओं तक पहुंचेगी।
बताते चलें कि महेंद्र भट्ट की विधायक निधि से सभी ग्रामसभाओं में कुल 19 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जाएगी। इससे पहले भी वह विधायक निधि से 15 लाख रुपए इस आपदा से निपटने के लिए दे चुके हैं। इस प्रकार अब तक वह 34 लाख 50 हजार रुपए जारी कर चुके हैं।
इस पहल से बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्रामसभाओं में विधायक की खूब सराहना हो रही है।