Dehradun: में बेसमेंट पार्किंग की जांच शुरू

admin
c 1 6

Dehradun: में बेसमेंट पार्किंग की जांच शुरू

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने समस्त अभियंताओं के साथ काम्प्लेक्स की बेसमेंट पार्किंग की जांच के दिये निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस संबंध में एक बैठक अभियंताओं के साथ कि जिसमें उन्होंने शहर में स्थित समस्त काम्प्लेक्स इत्यादि के बेसमेंट को पूरी तरह से खाली रखने एवं यहां रैंप आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

c 1 5

देहरादून शहर में तमाम कॉम्प्लेक्स खुले हुए हैं, जिनमें प्राधिकरण की ओर से अनिवार्य रूप से बेसमेंट का प्रावधान किया गया है। इन बेसमेंट में पार्किंग हो रही है या नहीं या फिर इनका कोई कमर्शियल गतिविधि में इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, इसकी भी नियमित रूप से जांच का कार्य किया जाता है।

यह भी पढ़ें : वेड इन उत्तराखंड : त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनियाभर से आ रहे हैं जोड़े

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने इसे लेकर प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमे उन्होंने समस्त को निर्देश दिए कि वे अपने अपने सेक्टरों में स्थित कॉम्प्लेक्स आदि की जांच करा लें, ताकि वस्तुस्थिति का पता चल सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि इन बसेमेंट्स मे रैंप की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई, बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जानकारी दी कि शहर में बेसमेंट की जांच का कार्य अभियंताओं द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है और मानकों का उल्लंघन मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी किए जाएंगे।

बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव सिंह चटवाल, समस्त अभियंतागण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अधिकारियों ने एसईओसी से की रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी

अधिकारियों ने एसईओसी से की रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन पूरी टीम के साथ पहुंचे घायल यात्री को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया देहरादून/मुख्यधारा उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिलते ही […]
c 1 8

यह भी पढ़े