देहरादून। बीते 12 से 15 मार्च तक देहरादून के रीजेंटा होटल में ठहरे एक ब्रिटिश नागरिक की नोएडा में जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसे में होटल को सील कर दिया गया है और जो-जो व्यक्ति उस नागरिक के संपर्क में आया, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. डीएस चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश नागरिक 12 मार्च से 15 मार्च दून के होटल में रहने के बाद नोएडा चला गया। बताया गया कि उस समय भी उस व्यक्ति में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे रहे थे। अब नोएडा में उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने से होटल कर्मियों व अन्य वे सभी लोग, जिनके संपर्क में वह नागरिक आया, उनकी डिटेल खंगाली जा रही है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है।
बताते चलें कि इससे पहले भी देहरादून के अन्य होटल फॉर प्वाइंट व सरोवर पोर्टिको को सील किया जा चुका है।
बहरहाल, वह नागरिक किन-किन लोगों के संपर्क में इस दौरान आया, यह ढूंढना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।
बड़ी खबर : मंगलवार को जगह-जगह फंसे लोग जा सकेंगे अपने घर। एक दिन की छूट