राजकीय इंटर कालेज मथलाऊ में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
शिवदयाल निराला/थत्यूड़
राजकीय इंटर कालेज मथलाऊ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य (मथलाऊ) शिव प्रसाद सेमवाल ने अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण किया। साथ ही बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
इस दौरान कक्षा 6 के प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं में करन चंद, पीयूष, सक्षम सिंह रावत, कु. आराधना, अमृता रावत, लकी, नम्रता रावत, साक्षी रावत, कक्षा 9 में आरुषी, सुमन, प्रियांशी व आंचल ने प्रवेश लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों को अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई में पूरा मन लगाना चाहिए। हमारे विद्यालय में सभी प्रकार के खेलकूद की सामग्री, लैब, कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास, किताबें, बैग, जूता, मध्यान्ह भोजन की सुविधा है। इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा छात्रवृति योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक पढ़ाने में पूर्ण रूप से सक्षम है, इसलिए विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रवक्ता डीडी नौटियाल, मायाराम चमोली, सुभाष नौटियाल, मुकेश भट्ट, गीता सैनी, डॉ. राजेश सिंह नेगी सहित स्कूल के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र