छत्तीसगढ़ में नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शहीद सैनिक को भूतपूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

admin
b 1 6

छत्तीसगढ़ में नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शहीद सैनिक को भूतपूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

डोईवाला/मुख्यधारा

डोईवाला भूतपूर्व सैनिक ने आज छत्तीसगढ़ में नक्सली आई ई डी ब्लास्ट में शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की सभी पूर्वसैनिक ने सलामी दी और जिसमें नारे लगाए गये मोदी जी नक्सलवाद खत्म करो, नक्सलवाद मुर्दाबाद , हमले मैं डीआरजी के शहीद जवानों के नाम – कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पण्डरू पोयम, सुदर्शन वेटी, सुभरनाथ यादव.दिनांक 06.01.2025

यह भी पढ़ें : HMPV : चीन में फैले एचएमपीवी वायरस ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई चिंता, देश में दो केस मिले, केंद्र अलर्ट मोड पर

 जिला-बीजापुर के कुटरू- वेडरे रोड पर आईईडी ब्लास्ट 

दंतेवाड़ा/ नारायणपुर/बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। दिनांक 06.01.2025 को लगभग 14ः15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 08 जवान & एक ड्राइवर 09 के शहीद होने की सूचना है।

शहीद सभा मैं उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक संगठन डोईवाला के अध्यक्ष कैप्टन आंनद सिंह राणा,कमांडर एस एस मथारु, कैप्टन कैलाश मनवाल, सुबेदार हर्षवर्धन, सुबेदार भरत सिंह ,सुबेदार एस एस रावत, सुबेदार डी एस नेगी ,नायक धनवीर सिंह राणा, हवलदार विनोद भट्ट , आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अलर्ट : कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड में भी बिगड़ा मौसम का मिजाज

 

Next Post

तंबाकू उन्मूलन विषय पर गढ़वाल मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

तंबाकू उन्मूलन विषय पर गढ़वाल मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न 7 जनपदों के डेंटल सर्जन, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम काउंसलर तथा एन टी सी पी काउंसलर को किया गया प्रशिक्षित देहरादून/मुख्यधारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम जनपद देहरादून द्वारा सोमवार […]
t 1 3

यह भी पढ़े