Header banner

यूरोप के विशेषज्ञों ने दी छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग

admin
g 1 21

यूरोप के विशेषज्ञों ने दी छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग

देहरादून / मुख्यधारा 

यूरोप के विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को जैविक डेटा का विश्लेषण करने की ट्रेनिंग दी।
छात्र-छात्राओं को यह ट्रेनिंग पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत आयोजित कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला में यूरोपियन बायोइन्फोरमेटिक्स इंस्टीट्यूट, युनाईटेड किंगडम के डा. जाॅर्ज बतिस्ता दा रोचा व डा. लुईस पावला मिराबुएनो विशेषज्ञों के रूप में मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटेंशनल उपकरणों व तरीकों की मदद से अनुवांशिक डेटा के संशोधन, डेटा को समझ कर उसका विश्लेषण करने, जीनोम अध्ययन के लिए जीनोम ब्राउसर का उपयोग, वेरियेंट इफैक्ट प्रिडिक्टर से जीन की पहचान करने व एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस आदि की ट्रेनिंग दी। विशेषज्ञों ने एनसेम्बल वेबसाईट की कार्य प्रणाली पर भी प्रकाश डाला। इस ट्रेनिंग में देश भर के विश्वविद्यालयों से चयनित 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि यह ट्रेनिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यशाला का आयोजन स्कूल आफ एग्रीकल्चर ने यूरोपियन बायोइन्फोरमेटिक्स इंस्टीट्यूट क्रैम्ब्रिजशायर यूनाईटेड किंगडम के सहयोग सेे किया।

Next Post

केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू की जाए - सीएम धामी

केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू की जाए – सीएम धामी शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में किराये में दी जाएगी 10 प्रतिशत छूट। मुख्यमंत्री जनपदों […]
d 1 35

यह भी पढ़े