Header banner

बिग ब्रेकिंग: हवा में अटकी सांसें : पटना से दिल्ली जा रहे विमान में लगी आग (Fire in the plane), पायलट की सूझबूझ से बची 185 यात्रियों की जान

admin
IMG 20220619 WA0023

मुख्यधारा

देश में आज एक और विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी।

पटना से दिल्‍ली जाने वाले स्‍पाइस जेट की फ्लाइट के यात्री बाल-बाल बचे। इस फ्लाइट में 185 लोग सवार थे। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के ठीक बाद इस विमान में खराबी आ गई। विमान के इंजन से आग के गोले (Fire in the plane) निकलने लगे। आसपास के लोगों ने तेज धमाकों की आवाज भी सुनी। फुलवारीशरीफ और खगौल के लोगों ने विमान से निकलते आग के गोले साफ तौर पर देखे। इसके बाद तो पूरे इलाके में (Fire in the plane) अफरातफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई।

इधर, विमान के पायलट को भी गड़बड़ी की जानकारी हुई, तो उसने बिना देरी किए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांगी।

बता दें कि पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट विमान ने रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के दौरान ही विमान के इंजन से धुआं (Fire in the plane) निकलने लगा जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया सभी यात्री सुरक्षित हैं। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग (Fire in the plane) लग गई। लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग (Fire in the plane) का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई। फिर इस विमान को वापस लाया गया।

पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में खराबी के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट लैंडिंग कराई गई। विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद 185 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

खबर लिखे जाने तक अभी विमान के इंजन में आग लगने (Fire in the plane) के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है। घटना की जानकारी पाते ही पटना के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे।

 

 

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग (education department) में इन अधिकारियों के हुए बंपर प्रमोशन

 

यह भी पढ़े: अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) : 4 दिन से सड़कों पर आक्रोश, केंद्र के आश्वासन और एलानों का युवाओं पर कोई असर नहीं

 

यह भी पढ़े: Weather: 21 जून तक चारधाम समेत पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान। कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर पूछकर जान सकते हैं मौसम का मिजाज

 

यह भी पढ़े: अजब-गजब: यहां एक ही नम्बर की दो टेम्पो ट्रैवलर (tempo-traveller) देख हैरान रह गई चमोली पुलिस

 

Next Post

Raini disaster: रैंणी की आपदा पीड़ित सोणी देवी को मकान की चाबी सौंपेंगे मुख्यमंत्री धामी, ग्राफिक एरा ने बनाया घर

देहरादून। जोशीमठ की आपदा (Raini disaster) में बेघर हुई वृद्धा सोणी देवी को कल अपना नया घर मिल जाएगा। ग्राफिक एरा द्वारा बनाये गए इस घर की चाबी कल (20 जून को) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोपेश्वर में आयोजित समारोह […]
Raini disaster

यह भी पढ़े