दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में ऋषिकेश आइडीपीएल ग्राउंड में आज दोपहर दो बजे से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम व जनसभा
ऋषिकेश/मुख्यधारा
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर दो बजे से आइडीपीएल ग्राउंड में सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के समर्थन में सुरमयी गीतों की गंगा बहाएंगे। नेगीदा को सुनने के लिए तीर्थनगरी में पूर्वाहन से ही बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बता दें कि जनता के टिकट पर इस बार ऋषिकेश नगर निगम सीट पर दिनेश चंद्र मास्टरजी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें आम जन के साथ ही सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। चूंकि कई महारथी उनके समर्थन में ऋषिकेश में ही डटे हुए हैं, ऐसे में हमेशा लोक की बात करने वाले सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भला उन्हें समर्थन देने से कैसे पीछे रह सकते थे।
इसी क्रम में आज दोपहर दो बजे से शाम तक उनका सांस्कृतिक कार्यक्रम ऋषिकेश आईडीपीएल ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
नरेंद्र सिंह नेगी के दिनेश चंद्र मास्टरजी के समर्थन में आने को राजनैतिक जानकार भी इसे महत्वपूर्ण बता रहे हैं। तो आइए आप भी आज दोपहर दो बजे ऋषिकेश आइडीपीएल ग्राउंड में और नेगीदा के गीतों का आनंद लें।