ग्राफिक एरा अस्पताल :धमनियों में दवा इंजेक्ट करके कैंसर का सफल इलाज

admin
g 1 4

ग्राफिक एरा अस्पताल : धमनियों में दवा इंजेक्ट करके कैंसर का सफल इलाज

दहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने धमनियों में कीमोथेरेपी दवाएं इंजेक्ट करके लीवर कैंसर का उपचार करने में सफलता प्राप्त की है।

ग्राफिक एरा अस्पताल में 63 वर्षीय महिला को हेपेटाइटिस ’सी’ संक्रमण की वजह से सिरोसिस होने का पता चला। जांच के दौरान महिला के लीवर में कैंसर नोड्यूल्स पाये गये। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने ट्रांस आर्टिरियल कीमो एम्बोलाईजेशन (टीएसीई) प्रक्रिया के जरिए लीवर कैंसर का उपचार करने में सफलता हासिल की। विशेषज्ञों की इस टीम में लीवर रोग विशेषज्ञ डा. चंदन कुमार बरनवाल व इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजिस्ट डा. दिनेश कुशवाहा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली

विशेषज्ञ डा. चंदन कुमार बरनवाल ने बताया कि ट्रांस आर्टिरियल कीमो एम्बोलाईजेशन में कैंसर को खून पहुंचाने वाली धमनियों में सीधे कीमोथेरेपी दवाएं इंजेक्ट की जाती हैं। इससे कैंसर नोड्यूल्स नष्ट हो जाते हैं। यह प्रक्रिया आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध नहीं है। ग्राफिक एरा अस्पताल ने विशेष अनुमति लेकर यह उपचार किया।

उन्होंने बताया कि हेपेटोसेल्युलर कारसीनोमा (एचसीसी) एक आम प्रकार का कैंसर है जो लीवर कैंसर के लगभग 75 प्रतिशत मामालों में पाया जाता है। यह क्रोनिक डिजीज, हेपेटाइटिस ’बी’, हेपेटाइटिस ’सी’, फैटी लीवर, एल्कोहाॅलिक लीवर डिजीज जैसी समस्याओं की वजह से होता है। इसका ईलाज लोकल रिजनल थेरेपी, कीमोथेरेपी व इम्यूनोथेरेपी से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की गारंटी : दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का किया वादा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

Next Post

चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत ने कहा-अब और निखरेंगे पहाड़ के खिलाड़ी

चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत ने कहा-अब और निखरेंगे पहाड़ के खिलाड़ी काश! मैं उत्तराखंड में खेल पाती नेशनल गेम चित्रांशी नेे हाॅॅकी में उत्तराखंड के लिए खेले हैं कई टूर्नामेंट राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से खुश, सरकार को […]
c 1 6

यह भी पढ़े