ग्राफिक एरा अस्पताल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से किया कैंसर का इलाज

admin
g 1 3

ग्राफिक एरा अस्पताल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से किया कैंसर का इलाज

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने कैंसर एन्डोमेट्रियम के दो मामलों का उपचार करने में सफलता प्राप्त की है। यह उपचार लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से किया गया।
53 व 66 वर्षीय दो महिलाओं को ग्राफिक एरा अस्पताल में कैंसर होने का पता चला।

ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से दोनों मरीजों के कैंसर एन्डोमेट्रियम का उपचार करने में सफलता हासिल की। उपचार के दौरान लेप्रोस्कोपिक टाइप ‘ए’ रेडिकल हिस्टेरेक्टाॅमी, बाइलेटरल सालफिंगोओओफोरेक्टाॅमी व बाइलेटरल लिम्फ नोड डाइसेक्शन का उपयोग किया गया। ग्राफिक एरा अस्पताल की विशेषज्ञ डा. अनूषा के. रवि के नेतृत्व में आब्सटेट्रिक्स व गायनेकोलाॅजी विभाग के अन्य चिकित्सकों ने यह उपचार किया।

यह भी पढ़ें : आस्था का महाकुंभ : संगम नगरी में शुरू हुआ पहला शाही स्नान, विभिन्न अखाड़ों और नागा-साधुओं ने लगाई डुबकी, देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

डा. अनूषा के. रवि ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में विशेष उपकरण की मदद से छोटे चीरें लगाकर कैंसर के प्रभावित हिस्सों को हटाया जाता है। इसमें मरीज को कम दर्द होता है और न्यूनतम जोखिम के साथ वह जल्दी स्वस्थ होता है। उन्हांेने बताया कि कैंसर से पीड़ित 53 वर्षीय मरीज पहले ग्राफिक एरा अस्पताल में ही लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टटाॅमी करवा चुकी थीं। कैंसर के उपचार के दो दिन बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनकी सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत की गई।

वहीं ग्रेड ’2’ कैंसर एन्डोमेट्रियम से पीड़ित 66 वर्षीय मरीज को भी उपचार के तीन दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उपचार के बाद दोनों मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें : बेरोजगारों को रोजगार के बड़े-बड़े सपने दिखाने वाली प्रदेश सरकार विकास और रोजगार देने में हुई विफल साबित: शीशपाल बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैदियों के लिए हेपेटाइटिस सी दवा लेकर हरिद्वार जेल पहुंचा ड्रोन

कैदियों के लिए हेपेटाइटिस सी दवा लेकर हरिद्वार जेल पहुंचा ड्रोन ऋषिकेश/मुख्यधारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश ने ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से बुधवार को हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जेल परिसर में हेपेटाइटिस की दवा पहुंचाने में […]
a 1 9

यह भी पढ़े