government_banner_ad ग्राफिक एरा से हर्षवर्धन को पीएचडी की उपाधि - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा से हर्षवर्धन को पीएचडी की उपाधि

admin
g

ग्राफिक एरा से हर्षवर्धन को पीएचडी की उपाधि

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने हर्षवर्धन पंत को मोटिवेशनल फैक्टर के प्रभावों पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। हर्षवर्धन ने डेटा माइनिंग तकनीकों की मदद से मैसिव ओपन ऑनलाईन कोर्सेज करने वाले छात्र-छात्राओं की सीखने की क्षमता को प्रभावित करने वाले कारकों पर यह शोध किया है। उनका यह शोध उच्च गुणवत्ता वाले मैसिव ऑनलाईन कोर्स (मूक) को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सकता है। यह शोध छात्र छात्राओं के व्यक्तिगत विकास, आर्थिक सुधार और सामाजिक न्याय में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

यह भी पढ़ें : बिन्सर में वनकर्मियों की मौत की घटना दुखद, सरकार और संगठन आश्रितों के साथ खड़ी: भट्ट

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक प्रो. मनोज चन्द्र लोहानी के मार्गदर्शन में यह शोध किया गया है। पीएचडी के फाइनल डिफेंस में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में गढ़वाल यूनिवर्सिटी के डॉ एम एम एस रौथाण शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ नीरज धीमान, प्रो. मनोज चंद्र लोहानी, प्रो. अशोक साहू, डॉ राज किशोर बिष्ट और डॉ महेश मनचंदा भी मौजूद थे।

Next Post

मानसखण्ड की तरह केदारखण्ड मंदिर माला मिशन भी बनाएं: महाराज

मानसखण्ड की तरह केदारखण्ड मंदिर माला मिशन भी बनाएं: महाराज महासू देवता मन्दिर के विकास हेतु 111 करोड़ के कार्य प्रस्तावित, illumination और facade lighting के लिए 94.36 लाख स्वीकृत टिहरी झील विकास हेतु 601.204.00 करोड मंजूर देहरादून/ मुख्यधारा राज्य […]
s 1 6

यह भी पढ़े