India-New Zealand World Cup Semi Final 2023 : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 398 रन का विशाल लक्ष्य, कोहली और अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी - Mukhyadhara

India-New Zealand World Cup Semi Final 2023 : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 398 रन का विशाल लक्ष्य, कोहली और अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी

admin
IMG 20231115 WA0053

India-New Zealand World Cup Semi Final 2023 : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 398 रन का विशाल स्कोर, कोहली और अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी

मुख्यधारा डेस्क 

India-New Zealand World Cup Semi Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 398 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शुरू से ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। भारत ने 50 ओवर में 397 रन बनाए।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ खेलते हुए शतकीय पारी खेली। भारत ने इसके साथ ही किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

IMG 20231115 WA0054

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च 2015 को भारत के ख‍िलाफ ही सेमीफाइनल में स‍िडनी में 328/7 (50) का स्कोर खड़ा किया था। विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली।

उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया। वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए। अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई। शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए। कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।

Next Post

चोपड़ा में भागवत कथा (Bhagwat katha) से पहले कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 16 से 22 नवम्बर तक होगी कथा

चोपड़ा में भागवत कथा (Bhagwat katha) से पहले कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 16 से 22 नवम्बर तक होगी कथा  कल्जीखाल/मुख्यधारा Bhagwat katha – ढोल की थाप दमाऊं मशक की मधुर ध्वनि से मनियारस्यूं कल्जीखाल की घाटी गूंज […]
IMG 20231116 WA0002

यह भी पढ़े