Header banner

सख्ती : यूपी निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणाधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश

admin
r 1 3

सख्ती : यूपी निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणाधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश

नोटिस का अनुपालन न होने की दशा में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

भुगतान वापसी के नोटिस का अनुपालन नहीं होने की दशा में प्राथिमिकी रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की सख्त हिदायत
उत्तराखण्ड पेयजल निगम को आईटीआई सुरक्षा निर्माण सहित सभी निर्माण कार्याे में दीर्घ अवधि के विजन तथा हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ कार्य करने के कड़ी नसीहत

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : महिलाओं की निजता का हनन करने वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई : कुसुम कण्डवाल

सीएस ने यूपीआरएनएन को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों के कारण भुगतान वापसी हेतु नोटिस जारी करने तथा नोटिस का अनुपालन नहीं होने की दशा में उनके विरूद्ध प्राथिमिकी रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम को आईटीआई सुरक्षा निर्माण सहित सभी निर्माण कार्याे में दीर्घ अवधि के विजन तथा हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ कार्य करने की कड़ी हिदायत दी है। उन्होंने आईटीआई के सुरक्षा निर्माण कार्याे के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम तथा बाउण्ड्री वॉल पर भी कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

सचिवालय में आईटीआई नारसन (हरिद्वार) में सुरक्षा निर्माण कार्याे के सम्बन्ध में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की अध्यक्षता के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 187.30 लाख रूपये के प्रोजेक्ट लागत पर अनुमोदन देते हुए उत्तराखण्ड पेयजल निगम को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य सचिव रतूड़ी ने इस प्रोजेक्ट की 10 दिन के भीतर सिंचाई विभाग से टेक्नीकल परीक्षण करवाने के बाद निर्माण कार्य आरम्भ करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगले मानसून से पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने तथा आईटीआई कैम्पस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) : डॉ. धन सिंह रावत

बैठक में अपर सचिव सी रविशंकर सहित पेयजल निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

आईएसबीटी, कारगी, टर्नर रोड का जाम और जलभराव का निदान करना जरूरी : डीएम बंसल 

आईएसबीटी, कारगी, टर्नर रोड का जाम और जलभराव का निदान करना जरूरी : डीएम बंसल  सड़क चौड़ीकरण एवं जलभराव सुधार कार्यों में विलम्ब पर रेखीय विभागों की नही सुनी डीएम ने कोई तकरीर कारगीकट चौड़ीकरण, आईएसबीटी से सहारनपुर रोड की […]
d 1 6

यह भी पढ़े