राष्ट्रीय खेलों में आईओसी आया साथ, ब्रॉन्ज स्पाॅन्सर बना

admin
u 1 15

राष्ट्रीय खेलों में आईओसी आया साथ, ब्रॉन्ज स्पाॅन्सर बना

  • उत्तराखंड को भेजी सहमति, स्पाॅन्सरशिप के लिए केंद्रीय मंत्री से मिले थे मुख्यमंत्री
  • स्पाॅन्सरशिप का आकार जल्द होगा तय, सीएसआर में मिलेगी मदद
  • ब्राॅन्ज स्पाॅन्सर बनने के बाद आईओसी भी दिखेगा प्रचार-प्रसार में

देहरादून/मुख्यधारा

38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड को इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन (आईओसी) का साथ मिला है। आईओसी इस आयोजन के लिए उत्तराखंड को स्पाॅन्सरशिप देगा। प्रारंभिक सहमति की सूचना उत्तराखंड को आधिकारिक रूप से प्राप्त हो गई है। इसके बाद, उत्तराखंड ने आईओसी को राष्ट्रीय खेलों का ब्राॅन्ज स्पाॅन्सर बना दिया है। आयोजन के प्रचार-प्रसार में अब आईओसी भी नजर आएगा।

काॅर्पोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद में आईओसी जल्द ही यह तय करेगा कि इस आयोजन के लिए उसकी स्पाॅन्सरशिप का आकार क्या होगा। 28 जनवरी को जिस दिन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन हो रहा है, उसी दिन आईओसी की बोर्ड बैठक भी प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस बैठक में ही स्पाॅन्सरशिप के आकार पर निर्णय ले लिया जाएगा। बहरहाल, आईओसी ने स्पाॅन्सरशिप के लिए प्रारंभिक सहमति दे दी है। राष्ट्रीय खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा के अनुसार-आईओसी का स्पाॅन्सरशिप के संबंध में आधिकारिक मेल प्राप्त हुआ है। इसके बाद, आईओसी अब राष्ट्रीय खेलों का ब्राॅन्ज स्पाॅन्सर होगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ और निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कोठारी के बीच हुई तीखी झड़प, देखें वीडियो

केंद्र में मुख्यमंत्री की पैरवी से बनी बात

राष्ट्रीय खेलों के लिए स्पाॅन्सरशिप जुटाने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोर्चे पर खुद जुटे। केंद्र सरकार में मजबूत पैरवी की, तो बात बन गई। दरअसल, कुछ दिन पहले अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की थी। उन्होंने पुरी को राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही, आईओसी व ओएनजीसीसी से सीएसआर में स्पाॅन्सरशिप दिलवाने का अनुरोध किया था। इस पर मंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट किया है।

क्या होता है इवेंट में ब्राॅन्ज स्पाॅन्सर

किसी बडे़ इवेंट या कार्यक्रम में प्रायोजक से मिलने वाली स्पाॅन्सरशिप की राशि के हिसाब से उसकी श्रेणी तय की जाती है। आईओसी के स्तर पर राष्ट्रीय खेलों में हमेशा स्पाॅन्सरशिप दी जाती रही है। राष्ट्रीय खेल सचिवालय से जुडे़ अधिकारी प्रतीक जोशी के अनुसार-पिछले अनुभवों का अध्ययन करने के बाद आईओसी को ब्राॅन्ज कैटेगरी में स्पाॅन्सर बनाने का निर्णय लिया गया है। इस कैटेगरी के हिसाब से ही राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार में आईओसी नजर आएगा।

यह भी पढ़ें : समान नागरिक संहिता (UCC) के विधिक बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा, इसके उल्लंघन पर दाण्डक परिणामों से कराया रूबरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतपेटियों से छेड़छाड़ एक जघन्य अपराध है, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए: राजीव महर्षि

मतपेटियों से छेड़छाड़ एक जघन्य अपराध है, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए: राजीव महर्षि देहरादून/मुख्यधारा नगर निगम देहरादून के चुनाव वार्ड 41 इंदिरापुरम में मतदान संपन्न होने के उपरांत 23 जनवरी की रात्रि लगभग 10:00 […]
s 1 26

यह भी पढ़े