साकिलबाड़ी के लिए किया अप्लाई
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा शुरू की गई मेरा वोट मेरा गांव की पहल देशभर सहित उत्तराखंड में भी परवान चढ़ती हुई नजर आ रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कंडवाल ने भी अपनी देहरादून वाली मतदाता सूची से नाम कटवा कर यमकेश्वर विधानसभा के अपने मूल गांव साकिलबाड़ी के मतदेय स्थल में अपना नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। जाहिर है कि पत्रकार श्री कंडवाल द्वारा इस तरह का उदाहरण पेश करने से अन्य लोगों को भी निश्चित तौर पर अपने मूल गांव में नाम जोड़ने की प्रेरणा मिलेगी और वे मेरा वोट मेरा गांव की पहल को बढ़ावा देने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आएंगे।
अब तक मैदानी क्षेत्रों में मतदान करते रहे लोग अब अपना नाम कटा कर अपने मूल पहाड़ी गांवों के मतदान स्थलों में अपना नाम जोड़ने लगे हैं। इस पहल को पलायन रोकने की कड़ी में कारगर प्रयास माना जा रहा है। आने वाले समय में इस पहल के जो भी बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे, निश्चित तौर पर उसका श्रेय राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को जाता है।