बच्चों को कुपोषण मुक्त करने को अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी - Mukhyadhara

बच्चों को कुपोषण मुक्त करने को अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

admin

पौड़ी। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं अधिकारियों को जनपद के कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु गोद देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि इन बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाते हुए मानवीय रूप से अपना योगदान दें, जिससे बच्चे स्वस्थ होकर अपना स्वस्थ्य जीवनयापन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायद दी कि बच्चों के लिए नकद धनराशि कदापि न दें, बल्कि फूड किट के रूप में देते हुए बच्चों की नियमित देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में आंगनवाड़ी आदि केन्द्रों में होने वाले नाप-जोख आदि के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर बच्चों के स्वस्थ्य सुधार की जानकारी रखेंगें।
जिलाधिकारी ने वर्तमान में जनपद में 31 अतिकुपोषित एवं 143 कुपोषित का शिकार हुए बच्चे अधिकारियों को सौंपे। उन्होंने क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों को उनके क्षेत्रार्न्तगत कुपोषण के शिकार हुए बच्चे गोद दिये, ताकि बच्चों की स्वस्थ्य की नियमित देख-रेख हो सके। कहा कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गये अभिनव कार्यों की आख्या प्रत्येक माह की 15 तारीख तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल को उपलब्ध करायें।

Next Post

बस हादसे में मारे गये मासूमों के परिजनों का हाल जाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लाक के कंगसाली पहुंचकर दिनांक 6 अगस्त को हुए हृदय विदारक बस हादसे में मारे गये मासूमों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सात्वना दी। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष […]

यह भी पढ़े