स्पोर्ट्स अवॉर्ड : मनु भाकर, डी गुकेश समेत चार को राष्ट्रीय खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

admin
s 1 1

स्पोर्ट्स अवॉर्ड : मनु भाकर, डी गुकेश समेत चार को राष्ट्रीय खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

मुख्यधारा डेस्क

खेल मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम मनु भाकर का रहा।

भारत सरकार ने महिला निशानेबाज मनु भाकर को खेल रत्न से नवाजने का फैसला लिया है। भाकर के अलावा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को भी खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। खेल मंत्रालय ने इस बार चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का बड़ा फैसला किया। जिसमें शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश इतिहास रचेंगे क्योंकि वो इस पुरस्कार को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : बदलाव : नए साल पहले दिन हुए बड़े बदलाव, जानिए आज से कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए, जानना है जरूरी

इसके अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं। दें कि, हाल ही में खबर आई थी कि मनु का नाम खेल रत्न के लिए नहीं चुना गया है। इस पर स्टार निशानेबाज के पिता ने भी प्रतिक्रिया दी थी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगी। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ भारत में खेलों के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च खेल पुरस्कार है। इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1991-92 में की गई थी। यह पुरस्कार हर एक साल दिया जाता है। यह पुरस्कार भारत सरकार के ‘खेल और युवा मामलों के मंत्रालय’ द्वारा प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के अंतर्गत एक प्रमाण पत्र, एक पदक और 25 लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाती है। इस पुरस्कार के लिए ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जाता है जिन्होंने पिछले चार वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट, असाधारण और शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अगस्त 2021 में वर्तमान भारत सरकार ने भारत में खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम बदल कर अब ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ कर दिया था।

यह भी पढ़ें : हॉलीडे कैलेंडर : उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों का जारी किया कैलेंडर, देखें कब-कब पड़ेगी छुट्टी

अर्जुन पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम–

ज्योति याराजी – एथलेटिक्स

अन्नू रानी – एथलेटिक्स

नीतू – मुक्केबाजी

स्वीटी – मुक्केबाजी

वंतिका अग्रवाल – शतरंज

सलीमा टेटे – हॉकी

अभिषेक – हॉकी

संजय – हॉकी

जरमनप्रीत सिंह – हॉकी

सुखजीत सिंह – हॉकी

राकेश कुमार – पैरा-तीरंदाजी

प्रीति पाल – पैरा-एथलेटिक्स

जीवनजी दीप्ति – पैरा-एथलेटिक्स

अजीत सिंह – पैरा-एथलेटिक्स

सचिन सरजेराव खिलारी – पैरा-एथलेटिक्स

धर्मबीर – पैरा-एथलेटिक्स

प्रणव सूरमा – पैरा-एथलेटिक्स

एच होकाटो सेमा – पैरा-एथलेटिक्स

सिमरन – पैरा-एथलेटिक्स

नवदीप – पैरा-एथलेटिक्स

नितेश कुमार – पैरा-बैडमिंटन

थुलासिमथी मुरुगेसन – पैरा-बैडमिंटन

निथ्या श्री सुमति सिवन – पैरा-बैडमिंटन

मनीषा रामदास – पैरा-बैडमिंटन

कपिल परमार – पैरा-जूडो

मोना अग्रवाल – पैरा-शूटिंग

रूबीना फ्रांसिस – पैरा-शूटिंग

स्वप्निल सुरेश कुसाले – निशानेबाजी

सरबजोत सिंह – निशानेबाजी

अभय सिंह – स्क्वैश

साजन प्रकाश – तैराकी

अमन – कुश्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सड़कों के बीच खाली जगहों व ट्रैफिक काॅरिडोर में बांस के पौधे लगाने की तैयारी

उत्तराखंड: सड़कों के बीच खाली जगहों व ट्रैफिक काॅरिडोर में बांस के पौधे लगाने की तैयारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) की चौथी स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शाॅपिंग माॅल में ईवी […]
u

यह भी पढ़े