Header banner

राष्ट्रीय खेलों में टूटे कई रिकार्ड, शानदार खेला उत्तराखंड, केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे राष्ट्रीय खेलों का समापन

admin
IMG 20250213 WA0020
  • केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे राष्ट्रीय खेलों का समापन
  • उद्घाटन समारोह की तरह ही होगा भव्य व विराट आयोजन
  • 28 जनवरी को देहरादून में प्रधानमंत्री ने किया था शुभारंभ
  • राष्ट्रीय खेलों में टूटे कई रिकार्ड, शानदार खेला उत्तराखंड
देहरादून/मुख्यधारा
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन शुक्रवार 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था।
हल्द्वानी के अंर्तराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होने वाले समापन समारोह को भी उसी स्तर का भव्य व विराट बनाने की तैयारी है।
images 12 1
राष्ट्रीय खेलों में इस बार 35 खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें से दो को छोड़कर बाकी सभी मेडल टेली के खेल थे।
देहरादून राष्ट्रीय खेलों का प्रमुख आयोजन स्थल रहा। इसके बाद हल्द्वानी, हरिद्वार, रूद्रपुर जैसे शहरों में सबसे ज्यादा खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं। आयोजन की खूबसूरती यह भी रही कि खटीमा, टनकपुर, अल्मोड़ा, टिहरी जैसे ठेठ पर्वतीय क्षेत्रों में भी खेल गतिविधियां संचालित की गईं।
राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह शुक्रवार 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंर्तराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले की मंत्री रक्षा निखिल खडसे, खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्या,  नैनीताल सांसद अजय भट्ट, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष व सांसद डा. पीटी ऊषा इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंपर ट्रांसफर : उत्तराखंड में कई जिलों के बदले गए CMO-CMS

बंपर ट्रांसफर : उत्तराखंड में कई जिलों के बदले गए CMO-CMS प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के लिए हुए बदलाव :डॉ. आर राजेश कुमार देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू […]

यह भी पढ़े