एमडीसी की बैठक में हुआ परियोजना के कैट प्लान, क्षतिपूरक वृक्षारोपण, मक डम्पिंग सहित अन्य पर्यावरणीय पहलुओं पर गहन मंथन - Mukhyadhara

एमडीसी की बैठक में हुआ परियोजना के कैट प्लान, क्षतिपूरक वृक्षारोपण, मक डम्पिंग सहित अन्य पर्यावरणीय पहलुओं पर गहन मंथन

admin
PicsArt 07 31 10.03.33

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखण्ड वन विभाग द्वारा आज देहरादून स्थित वन मुख्यालय में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखण्ड राजीव भरतरी की अध्यक्षता में टी0 एच0 डी0 सी0 इण्डिया लि0 द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की तृतीय मल्टी डिस्पेंसरी कमेटी (एमडीसी) की बैठक ली गयी। एमडीसी कमेटी का गठन भारत सरकार द्वारा परियोजना के पर्यावरण और वन मंजूरी के तहत सुझाए गए सुरक्षा उपायों और अनुपालन की शर्तों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए किया गया है।

बैठक में परियोजना के कैट प्लान, क्षतिपूरक वृक्षारोपण, मक डम्पिंग आदि कार्यों के साथ ही अन्य पर्यावरणीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

PicsArt 07 31 10.03.55

बैठक में प्रमुख वन संरक्षक द्वारा कैट प्लान योजना के अंतर्गत अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में समीर सिन्हा, अपर प्रमुख प्रमुख वन संरक्षक परियोजनाएं उत्तराखण्ड, डा0 ए0 एन0 सिंह ए0 डी0 जी0 आईसीएफआरई देहरादून, आशुतोष सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर, अमित कंवर प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर, सर्वेश कुमार दुबे प्रभागीय वनाधिकारी अलकनंदा वन प्रभाग गोपेश्वर, डा0 कृष्णुंदु मंडल वैज्ञानिक-सी पर्यावरण मंत्रालय देहरादून रीजन, पर्यावरण मंत्रालय तथा टी0 एच0 डी0 सी0 के महाप्रबंधक जे0 एन0 सिंह, संदीप गुप्ता अपर उप महाप्रबंधक, विपिन थपलियाल वरिष्ठ प्रबंधक सामाजिक एवं पर्यावरण, डा0 मनोज रांगण, प्रबंधक पर्यावरण, आयुष वालिया उप प्रबंधक पर्यावरण, आशुतोष प्रताप, वरिष्ठ अभियंता पर्यावरण आदि अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढे : उत्तराखण्ड में 16472 लाभार्थियों को CM पुष्कर धामी ने दिए आवास स्वीकृति पत्र

Next Post

बड़ी खबर : देर रात्रि आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले। चार DM बदले। कई अधिकारियों का बढ़ाया कद

देहरादून/मुख्यधारा गत देर रात्रि उत्तराखंड शासन ने 34 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। जिसमें चार जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया है। इसके अलावा कई अधिकारियों का कद बढ़ाते हुए उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। […]
sachivalaya dehradun uttarakhand

यह भी पढ़े