सांस्कृतिक रँगारंग कार्यक्रमों के साथ NSS शिविर का समापन - Mukhyadhara

सांस्कृतिक रँगारंग कार्यक्रमों के साथ NSS शिविर का समापन

admin
neeraj 1

सांस्कृतिक रँगारंग कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर का समापन

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

राजकीय इंटर कालेज मोल्टाडी का 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रंगा रंग लोक सांस्कृतिक तांदी गीतों, बेटे बचाओ–बेटी पढाओ,शामुक्ति, महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा, साक्षरता,एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति के साथ समापन हुआ।वंही अटल आदर्श इंटर कॉलेज गुंदीयाटगांव के एनएसएस शिविर के छठे दिन रेवड़ी,कंडिया में स्वच्छता अभियान के साथ साथ ग्रामीण सहभागिता व जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य,स्वच्छता,नशामुक्ति व बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

neeraj 2

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

मंगलवार को एनएसएस शिविर के आयोजन व मोलटाड़ी इंटर कॉलेज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने स्वयं सेवक छात्रों को पढ़ाई के साथ समाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर भाग करने की अपील कर विद्यालय को अपने स्तर से हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया।

यह भी पढ़ें : UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

सत्येंद्र राणा ने ग्रामीणों से एनएसएस स्वयं सेवकों के सात दिनों में गांव में शुरू किए गए स्वच्छता व सफाई अभियान व जागरूकता को आगे भी जारी रखनें की अपील की।कार्यक्रम अधिकारी अमर वत्रा व गुंडियातगांव इंटर कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत ने 7 दिवसीय शिविर संचालन में ग्रामीणों व अतिथियों का सहयोग पर आभार जताया साथ ही शिविर के सात दिनों के लिए गांव में चलाए गए सफाई, स्वच्छता व जागरूकता अभियान के समय सारिणी की जानकारी दी।सात दिवसीय शिविर में दोनों विद्यालयों से 50-50 स्वंय सेवकों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखण्ड में सेब के काश्तकार लगा पाएंगे अपनी पसंद की सेब की Seedling or Clonal रूटस्टॉक की वैरायटी

इस अवसर पर डीपीसी सदस्य लोकेंद्र सिंह कंडियाल,गोंविद राणा,रमेश नौटियाल,एलम पंवार,संत लाल, मोलटाड़ी के प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद बंधानी,गुंदीयाटगांव के प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत,गोपाल सिंह चौहान,प्रदीप,मनवीर रावत,राजेश विजल्वाण,जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत,ओमप्रकाश समेत स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड की Dhami Sarkar में खुली युवाओं के लिए नौकरियों की राह, 1 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड की धामी सरकार (Dhami Sarkar) में खुली युवाओं के लिए नौकरियों की राह, 1 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर निकली भर्ती चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति, महिला […]
post

यह भी पढ़े