आईएमडी की भविष्यवाणी : आने वाले कुछ दिन गर्मी से मिल सकती है राहत, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट - Mukhyadhara

आईएमडी की भविष्यवाणी : आने वाले कुछ दिन गर्मी से मिल सकती है राहत, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट

admin
b 1 3

आईएमडी की भविष्यवाणी : आने वाले कुछ दिन गर्मी से मिल सकती है राहत, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट

मुख्यधारा डेस्क

इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश पहाड़ी राज्यों में हिमाचल और उत्तराखंड में भी चटक धूप निकलने से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। मंगलवार, 7 मई को लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण होना है।

ऐसे में सोमवार को मौसम विभाग ने कुछ राहत की खबर सुनाई है। जिसके अनुसार आने वाले कुछ दिन अब कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी अपने पूरे चरम पर है। तीन दिनों से राजधानी देहरादून समेत मैदानी जिलों में चटख धूप खिली रही। दोपहर में पारा चरम पर पहुंच गया और तपिश ने बेहाल किया। शाम को भी गर्म हवा के थपेड़े पसीने छुड़ाते रहे। दून में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। मैदानी क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद मंगलवार से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें : एसजीआरआरयू के जैनिथ-2024 में सुनिधि चौहान का हाईवोल्टेज शो

उत्तर प्रदेश में गर्मी के बीच बादलों ने डेरा डाल दिया है। इस सप्ताह प्रदेश के 36 जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी। यहां तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बादल बरसेंगे।

लखनऊ मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अपडेट दिया है। फिलहाल, लोग गर्मी की मार से बेहाल हैं। यहां दोपहर को सूरज की तपिश में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 12 मई के बीच आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली, भदौही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फुरसतगंज, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, लखनऊ, कानपुर, कुशीनगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा और मुजफ्फरनगर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण, जो मणिपुर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर फैली ट्रफ के साथ मिलकर गरज के साथ बारिश लाएगा। 6 से 10 मई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के कुशलक्षेम को शनिवार को होगी वीर तिमुंडिया पूजा

इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी यूपी के स्थानीय लोगों को तूफान और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित रहने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दु:खद: मोरी मोटर मार्ग पर तेज आंधी से गिरा चीड़ का पेड़, दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

दु:खद: मोरी मोटर मार्ग पर तेज आंधी से गिरा चीड़ का पेड़, दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत नीरज उत्तराखंडी/मोरी, मुख्यधारा तहसील के अंतर्गत मोरी मोटर मार्ग पर स्थान हिसार बैण्ड के पास तेज आंधी तूफान आने से […]
p 1 9

यह भी पढ़े