महाकुंभ में पीएम : पीएम मोदी आज महाकुंभ पहुंचेंगे, संगम में लगाएंगे डुबकी, सुरक्षा बढ़ाई गई, सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे

admin
m 1 3

महाकुंभ में पीएम : पीएम मोदी आज महाकुंभ पहुंचेंगे, संगम में लगाएंगे डुबकी, सुरक्षा बढ़ाई गई, सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे

मुख्यधारा डेस्क

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 11 महाकुंभ पहुंचेंगे। और संगम में स्नान करेंगे। पीएम साधु-संतों से मिल सकते हैं। करीब ढाई घंटे वह प्रयागराज में रहेंगे। इसके बाद पतितपावनी गंगा, श्यामल यमुना व अदृश्य सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में प्रधानमंत्री स्नान करेंगे। इसके बाद वीआइपी जेटी पर वह विधि-विधान से जीवनदायिनी गंगा की पूजा करेंगे और आरती उतारेंगे। यहां पर वह अखाड़ों, आचार्यबाड़ा, दंडीबाड़ा व खाकचौक के प्रमुख संतों से भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद आज ही वह दिल्ली भी लौट जाएंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को एनएसजी ने कब्जे में ले लिया है। मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पुरोला विधायक व पूर्व नपं. अध्यक्ष के बीच का विवाद पुलिस थाने पहुंचा, मुकदमा दर्ज

पीएम के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी आएंगे। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। प्रधानमंत्री संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर महाकुंभ मेले तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बमरौली एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। 54 दिन में पीएम का यह दूसरा दौरा है। मोदी के आने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। प्रधानमंत्री महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना किए थे। वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी आए थे।

यह भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के अभिनव प्रयास अलग ढंग से हो रहे रेखांकित

बता दें कि मंगलवार को ही सीएम योगी प्रयागराज भी पहुंचे। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी संग त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई।

भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदाग्रस्त एवं ग्रामीण क्षेत्र खैर मानसिंह, द्रोण द्वारा, थेवा मालदेवता, अस्थल, अखण्डवाली भिलंग में 500 सोलर स्ट्रीट लगाये जाने की घोषणा के क्रियान्वयन हेतु […]
d 1 8

यह भी पढ़े