Header banner

माल्टा का जन समर्थन मूल्य 40 से 50, नारंगी का 60 रुपये

admin
IMG 20241211 WA0041
  • माल्टा का जन समर्थन मूल्य 40 से 50, नारंगी का 60 रुपये
  • धाद संस्था के हरेला गांव धाद के माल्टे का महीना के तहत माल्टा नारंगी के जन समर्थन मूल्य पर विक्रय और सभा का आयोजन
  • वक्ता बोले, पहाड़ के उत्पादन का एक बड़ा बाजार मौजूद है, लेकिन उत्पादकों को उसका सही लाभ न मिलना चिंताजनक

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड हिमालय के फलों का उत्पादन, बाजार, उचित समर्थन मूल्य और ढुलान व्यवस्था के सवालों के साथ धाद संस्था के हरेला गांव धाद के माल्टे का महीना शुरू हो चुका है।

इसी क्रम में विश्व पहाड़ दिवस पर दून में माल्टा- नारंगी के जन समर्थन मूल्य पर विक्रय और सभा का आयोजन किया गया। जिसमें माल्टा का जन समर्थन मूल्य-ए ग्रेड 50 रुपये, बी ग्रेड 40 रुपये जबकि नारंगी का जन समर्थन मूल्य 60 रुपये तय किया गया। अभियान के तहत इस महीने फंची सहकारिता समिति के माध्यम से देहरादून में विभिन्न जगह मोबाइल वैन की मदद से पहाड़ के फल उपलब्ध कराए जाएंगे।

IMG 20241211 WA0040

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : सिलोगी-पोगठा मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बुधवार को अभियान के तहत माल्टा नारंगी के जन समर्थन मूल्य पर विक्रय और सभा का आयोजन किया गया। यहां पर काफी संख्या में लोगों ने माल्टा और नारंगी की खरीदारी की। आम से लेकर खास हर वर्ग ने यहां पहुंचकर पहाड़ के माल्टा की खरीदारी की और इसकी महत्ता को भी जाना।

धाद के पदाधिकारियों ने इस महीने की महत्ता के बारे में बताया। फंची सहकारिता के सचिव किशन सिंह ने कहा कि पहाड़ के उत्पादन का एक बड़ा बाजार मौजूद है लेकिन उत्पादकों को उसका सही लाभ न मिलना चिंताजनक है। जन समर्थन मूल्य पर माल्टा के खरीद की अपील में हमने उसके उत्पादन ढुलाई और विक्रय को इस तरह तय किया हैं कि इसका अधिकतम लाभ उत्पादकों को मिले।

IMG 20241211 WA0039

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी

IMG 20241211 WA0038

IMG 20241211 WA0037

कार्यक्रम में धाद के उपाध्यक्ष डीसी नौटियाल ने बताया कि माल्टे के महीने का अभियान में हमारा लक्ष्य समाज को पहाड़ के उत्पादन के प्रति संवेदनशील करना है। जिससे यह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दा बने।

धाद के सचिव तन्मय ममगाईं ने बताया कि माल्टा मोबाइल वैन की मदद से पहाड़ के उत्पादकों के माल्टा, नारंगी और अन्य सिट्रस फल देहरादून में अलग-अलग जगहों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि काफी प्रवासी इस दिशा में सक्रिय हैं लेकिन उनके प्रयास तभी फलीभूत होंगे जब इस दिशा में शासन व समाज का साथ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : यूपीएससी ने जारी किया आईएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, जनवरी में होंगे इंटरव्यू

प्रगतिशील किसान बीरभान सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता पूजा चमोली,प्रतीक पंवार,नरेंद्र रावत,जगमोहन रावत,स्मृतिवन के संयोजक बीरेंद्र खंडूरी, पुष्पलता ममगाईं,बिरेन्द् असवाल,हिमांशु आहूजा,सुशील पुरोहित,राजीव पांथरी,विकास बहुगुणा ने माल्टे के समर्थन में अपने विचार रखे वहीँ पार्क के भ्रमण कर रहे लोगों के साथ उषा गुसाईं, कैप्ट अरुण ठाकुर, साकेत रावत, शुभम शर्मा, संजय भी मौजूद रहे।

यहां होंगे आगामी कार्यक्रम

  • 15 दिसंबर को मालदेवता स्थित धाद स्मृतिवन में माल्टे नारंगी कचमोली के साथ पहाड़ के पारंपरिक भोज का आयोजन।
  • 22 दिसंबर को पौड़ी के गवाणी स्थित फील गुड सेंटर में पहाड़ के फल और उनके बाजार के सवाल पर हरेला गांव संवाद।
  • 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक माल्टे नारंगी कचमोली के साथ विभिन्न कालोनी में आयोजन।
  • 12 जनवरी: हरिद्वार बाइपास स्थित संस्कृति विभाग के सभागार में माल्टा फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन।

यह भी पढ़ें : चारधाम की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन होटलों के किराये में मिलेगी 25% छूट : सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Atul Subhash suicide case : एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में पत्नी और सास समेत 4 लोगों पर एफआईआर, जानिए पूरा मामला

Atul Subhash suicide case : एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में पत्नी और सास समेत 4 लोगों पर एफआईआर, जानिए पूरा मामला मुख्यधारा डेस्क दो दिनों से पूरे देश भर में बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की […]
p 1 30

यह भी पढ़े