इसी सत्र से विज्ञान विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित करने का मंत्री धनसिंह ने दिलाया भरोसा

admin
IMG 20200704 WA0006

स्मार्ट कक्षा, फर्नीचर, उपकरण व लाइब्रेरी, खेलकूद को दिए गए को दिये गये थे दो करोड़
बगैर समिति के अनुमति के खर्च कर दी अधिकांश धनराशि पर शिक्षामंत्री ने जताई नाराजगी

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बीएल जुंवाठा महाविद्यालय में इसी शिक्षा सत्र से विज्ञान विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित करने का भरोसा देते हुए निमार्णाधीन स्मार्ट रूम का निरीक्षण कर स्मार्ट रूम,उपकरण, कंप्यूटर आदि को आवंटित दो करोड़ रुपये बगैर विद्यालय निमार्ण समिति के अनुमति खर्च करने पर नाराजगी व्यक्त कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रावास भवन निर्माण करने समेत विद्यालय में पर्याप्त प्रवक्ताओं की नियुक्ति, ई-लाईब्रेरी में 35 लाख किताबें, 20 कंप्यूटर, फर्नीचर व सोलर पैनल लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने प्राचार्य की कई महीनों से अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए छात्रों, प्रतिनिधियों को इसी सत्र से एमएससी कक्षाएं संचालित करने का भरोसा दिया। उनके साथ जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक मालचंद, गोविंद सिंह पंवार, अंकित रावत, राजपाल पवार, अम्मी चंद शाह, मोहन सिंह रावत, चंद्र कांता रावत, सतेंद्र राणा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Next Post

प्रवासियों को रोजगार दिलाने को ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने की पहल। शिविर में 255 प्रवासियों ने किया पंजीकरण

जखोली। कोरोना संकटकाल में अपने गांवों को लौट चुके प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शिविर आयोजित करवाकर बेरोजगार प्रवासियों की रुचि के अनुसार फार्म […]
IMG 20200704 WA0005

यह भी पढ़े