Header banner

रुद्रप्रयाग: माध्वाश्रम अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड तैयार

admin
Corona isolation ward

रुद्रप्रयाग। मैदान के साथ-साथ जनपद रुद्रप्रयाग में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर दी है। सोमवार को माध्वाश्रम अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया है। जिलाधिकारी ने माध्वाश्रम अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंध्ति विभागों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सोमवार को माध्वाश्रम अस्पताल में स्थापित कोरोना आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने माध्वाश्रम अस्पताल में विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके झा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में स्थान की कमी के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के लिए माध्वाश्रम में 30 बेड का आइसोलेशन बार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि माध्वाश्रम चिकित्सालय में तीन पैरामेडिकल कर्मियों व चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है व उनकी आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

Next Post

कोरोना के चक्कर में लपेटे में आये कांग्रेस नेता की पाती

देहरादून। ‘गए थे नमाज पढऩे, रोजे गले पड़ गए’ वाली कहावत कांग्रेस नेताजी पर सटीक बैठती है। वह दून हॉस्पिटल मरीजों का हाल जानने पहुंचे थे। जिस पर वहां कोरोना वार्ड में जाने के कारण अब उन्हें कई दिनों तक […]
suryakant dhasmana

यह भी पढ़े