स्पर्श गंगा ने  संवेदना पखवाड़े के अंतर्गत किया स्वच्छ्ता प्रहरियों का सम्मान - Mukhyadhara

स्पर्श गंगा ने  संवेदना पखवाड़े के अंतर्गत किया स्वच्छ्ता प्रहरियों का सम्मान

admin
PicsArt 07 17 10.39.25
हरिद्वार/मुख्यधारा
स्पर्श गंगा अभियान के प्रणेता डा.रमेश पोखरियाल निशंक के जन्म दिवस को स्पर्श गंगा परिवार के सदस्य मना रहे हैं “संवेदना पखवाड़ा”,डा.निशंक का व्यक्तित्व उनके सहृदय व्यवहार,लोगों से सीधा संवाद ,सृजनशीलता तथारचनात्मकता के साथ भावनात्मक है।ये भाव उन्हें पृथक बनाते हैं।यही कारण है कि उनका चिंतन गंगा,हिमालय,पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने के कारण जन जन के प्रति संवेदनशील होने का सामंजस्य है।
स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत स्पर्श गंगा पौधा रोपण अभियान, रक्त दान शिविर आवश्यकतानुसार सहायता और सहयोग कार्यक्रम,पाठ्य सामग्री वितरण,राशन वितरण,औषधि वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है इसी सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए स्पर्श गंगा ने आज शिवालिक नगर में स्वच्छ्ता प्रहरियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कॉविड महामारी की विषम परिस्थितियों के कालखंड में  संपूर्ण समाज को स्वच्छताऔर प्रदूषणमुक्त रखने के लिए हमारे स्वच्छता कर्मियों ने अतुलनीय योगदान दिया है।
रीता चमोली ने कहा कि स्वच्छ्ता प्रहरी हमारे समाज के सच्चे प्रहरी हैं
स्पर्श गंगा अभियान अपने ऐसे ही स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान करता है। सभासद अशोक मेहता जी ने बताया कि स्पर्श गंगा संवेदना पखवाड़े के अंर्तगत, हजारों परिवारों को पूरे उत्तराखण्ड में राशन वितरित कर रहा है, पर्यावरण के प्रति भी हम संवेदनशील है ऑक्सीजन की भरपूर मात्रा के लिए जगह जगह स्पर्श गंगा वाटिका, स्पर्श गंगा वन विकसित किये जा रहे हैं। मनु रावत ने कहा कि प्रकृति जो हमें निरंतर स्वच्छ हवा और सांसें प्रदान करती है। उस धरती मां के प्रति सच्ची आस्था तभी  संभव है, जब हम प्रकृति को सजो संवारकर रखें। स्पर्श गंगा प्रकृति को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का अभियान निरंतर संचालित करती है।
Next Post

सियासत : अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष पर उलझी उत्तराखंड कांग्रेस की गुत्थी आखिर कब सुलझेगी!

मामचन्द शाह/देहरादून बीती 13 जून को उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद पार्टी यहां प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के भंवर में घिर गई है। इस बीच प्रदेश भाजपा ने उत्तराखंड […]
harish rawat pritam singh uttarakhanc congres

यह भी पढ़े