Header banner

स्वरोजगार से जोड़़ने को ब्लॉक प्रमुख थपलियाल की पहल जारी। शिविर में 329 प्रवासियों ने किया आवेदन

admin
pradeep thapaliyal

जखोली। प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़़ने की जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की पहल लगातार जारी है। इसी कड़ी में न्याय पंचायत स्यूर बांगर की 10 ग्राम पंचायतों के प्रवासियों को आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में राइका किमाणा दानकोट में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 329 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण कर विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन किया है।
सोमवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने न्याय पंचायत स्यूर बांगर के प्रवासियों के लिए आयोजित शिविर में बोलते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जो प्रवासी भाई बंधु घर लौटे हैं वह स्थानीय स्तर पर जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार कर अपने आजीविका का संवर्धन करना चाहते हैं,उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
IMG 20200706 WA0014

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने युवाओं को प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगे आकर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513 व डांगी भरदार में 255 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
इस दौरान कृषि, उद्यान, बागवानी, पशुपालन, लीड बैंक, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए संचालन के तौर तरीकों बताये हैं।
IMG 20200706 WA0016

शिविर में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, जिला पंचायत सदस्य रेखा बुटोला चौहान, स्यूर आनंद सिंह, रायड़ी हरीश सिंह पडियार, उच्छोला आशा देवी, भूनालगांव उम्मेद सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी, पूर्व जिपंस चंदन सिंह राणा, शीशपाल आर्य, प्रधान दानकोट प्रमिला देवी, खौड़ प्रदीप सिंह, डांगी बांगर संध्या देवी, भूनालगांव सिमरन देवी, उच्छोला विजेन्द्र सिंह, बक्सीर पिंकी देवी, मथ्या गांव सज्जन सिंह, स्यूर संजय सिंह, रायड़ी सुषमा देवी, अरखुण्ड सरला देवी सहित कृषि विभाग अजय टम्टा, उद्यान निरीक्षक पूजा डिमरी, पशुपालन विभाग बीएस करासी, सहायक प्रबंधक डेयरी विजया नेगी, जिला उद्योग अधिकारी उमा सेमवाल, जिला सेवायोजना अनुदेशक किशन सिंह, जिला सहकारी बैंक अधिकारी नरेश गौड़, ग्राम विकास अधिकारी में सुरेश शाह, महेशानंद, सीपी गुसाई, हरीश सेमवाल, सुशील रतूड़ी, शशि शुक्ला, मुकेश भट्ट व न्याय पंचायत के प्रवासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी पर डीएसओ की जिम्मेदारी तय

नवम्बर 2020 तक बढ़ाई गई योजना देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधनमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ पात्रा व्यत्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने […]
images 8

यह भी पढ़े