आपदा का कहर: धारचूला के जामुनी व सिरोउडियार तोक में बादल फटने से तबाही। सात घर ध्वस्त व सात लोग दबे - Mukhyadhara

आपदा का कहर: धारचूला के जामुनी व सिरोउडियार तोक में बादल फटने से तबाही। सात घर ध्वस्त व सात लोग दबे

admin
PicsArt 08 30 12.11.36 2

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को दिये निर्देश : प्रभावितों को कराई जाए तत्काल हरसम्भव सहायता उपलब्ध

पिथौरागढ़/मुख्यधारा
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गत रात्रि प्राकृतिक आपदा ने जमकर कहर बरपाया, जहां करीब आधा दर्जन से अधिक मकान बादल फटने के बाद आए मलबे में दब गए हैं, जबकि सात लोग भी इस आपदा में दफन हो गए। इस दुःखद खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला क्षेत्र के ग्राम जुम्मा के जामुनी तोक में बीती रात्रि भारी बारिश से पांच घर और सिरौउडियार तोक में दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस आपदा के बाद सात लोग मलबे में दब गए। जिनमें से अब तक दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं।

डीएम आशीष चौहान ने आपदा में सात लोगों के दबने की सूचना प्राप्त होने की बात कही है। घटनास्थल पर पुलिस, एसएसबी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व पुलिस रेस्क्यू टीमें रेस्क्यू कर रही हैं।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

जिला पिथौरागढ़ से प्राप्त प्रारंभिक सूचना अनुसार गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने तथा लगभग 7 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व,एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। तथा एनडीआरएफ क्षेत्र में जा रही है।

उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

 

यह भी पढें : लोकगंगा : मध्य हिमालय की जनजातियों पर केन्द्रित अंक

 

यह भी पढें : सरकारी डिग्री कॉलेजों के छात्रों को उपलब्ध कराएंगे टैबलेट : धामी

Next Post

सावधान: फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना देहरादून की युवती को ऐसे पड़ा महंगा

देहरादून/मुख्यधारा आजकल के साइबर युग में जितनी सहूलियतें मिल रही हैं, इससे कहीं ज्यादा इसका दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला देहरादून की एक युवती से जुड़ा हुआ है, जिसने फेसबुक पर एक अनजान विदेशी युवक से दोस्ती […]
facebook

यह भी पढ़े