शर्मनाक : लाइव प्रोग्राम के दौरान यूट्यूबर की पेरेंट्स-महिलाओं पर किए गए गंदे कमेंट हमें लिखने में शर्म आती है, माफी मांगने के बाद भी लोगों का कम नहीं हुआ गुस्सा, रिपोर्ट
मुख्यधारा डेस्क
मौजूदा समय में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस होने के लिए लोग किस हद तक नीचे गिर रहे हैं यह लिखा भी नहीं जाता है। ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती है वह क्या बोल जाते हैं। ऐसे लोगों को उनके माता-पिता ने पता नहीं क्या संस्कार सिखाए हैं। आज हम बात करेंगे एक युवक रणवीर अलाहबादिया की । इसकी पहचान यूट्यूबर के रूप में होती है। इसने एक लाइव प्रोग्राम के दौरान जो किया है वह कतई माफ नहीं किया जा सकता।
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया शर्मनाक हरकत की वजह से देश भर में चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर भी हजारों लोगों ने कड़ा एतराज जताया। पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें : Dehradun : सरकारी स्कूल में अब जमीन पर नहीं बैठेगा कोई बच्चा
वहीं गुवाहाटी पुलिस ने आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विवाद बढ़ने पर रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांगी, उन्होंने कहा, मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।
माफी के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कई लोग कह रहे हैं कि ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
अब देखना ये है कि इस विवाद का रणवीर के करियर पर क्या असर पड़ता है। उम्मीद करते हैं कि वो इससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे और बेहतर कंटेंट पेश करेंगे।
रणवीर को 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स’ में सम्मानित किया था। उन्हें ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला था। कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एक एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इसमें पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी भद्दे कमेंट्स किए गए, जिनका जिक्र नहीं किया जा सकता है। देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह भी पढ़ें : पत्रकार मंजुल सिंह माजिला का आकस्मिक निधन, राष्ट्रीय खेलों की कर रहे थे कवरेज
यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं। उनकी जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हजम नहीं हुआ। रणवीर फेमस पॉडकास्टर हैं। फिल्म, राजनीति, धर्म, बिजनेस जगत के नामचीन सितारे उनके पॉडकास्ट में गेस्ट बने हैं।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने यूट्यूब को लेटर लिखकर इस एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यद्यपि उन्होंने क्लिप नहीं देखी है, फिर भी वह लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं के बारे में आगाह करते हैं। हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। लेकिन, हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है, जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं। हमारे समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में अब जमीनों की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस : प्रेमचंद अग्रवाल
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह रचनात्मकता नहीं है। यह विकृति है। और हम विकृत व्यवहार को सामान्य नहीं मान सकते। इस खराब टिप्पणी को जिस तरह जोरदार तालियां मिलीं, उससे हम सभी को चिंतित होना चाहिए। शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में ऐसी भाषा का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। हम उन्हें चेतावनी देते हैं। हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। शिवसेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
रणवीर अलाहाबादिया के एक्स पर छह लाख से अधिक फालोअर, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक फालोअर और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
यह भी पढ़ें : गुनियालगांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण