Header banner

Weather’s Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिन ऐसा रहेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी की संभावना

admin

Weather’s Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिन ऐसा रहेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी की संभावना

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदल रहा है। इसको देखते हुए मौसम विभाग उत्तराखंड ने प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश, गर्जन के साथ वर्षा एवं बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 29, 30 व 1 मई राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि होने तथा झोकेदार हवाएं (40-50 किमी./घंटा) चलने की संभावना है।

29 व 30 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर एवं इससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: ऋषिकेश से हरबर्टपुर आ रही चकराता (Chakrata) निवासी 17 साल की लड़की रास्ते से लापता, पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत

1, 2 व 3 मई 2023 को उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा / बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर एवं इससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

इसके अलावा 2 एवं 3 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि होने / तीव्र बौछार होने तथा झक्कड़ (50-60 किमी./घंटा से बढ़कर 70 किमी./घंटा तक)। चलने की संभावना है।

गर्जन के साथ आकाशीय बिजली/ ओलावृष्टि / झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी./घंटा) चलने के कारण कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि। कच्चे/असुरक्षित मकानों में हल्का नुकसान होना।

खुले में खड़े वाहन को क्षति पहुचना। ओलावृष्टि वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलो को नुकसान पहुंचा सकती है। खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं।

गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: एनटीए (NTA) ने जारी किया जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट, देखें टॉपर्स, ऐसे करें पूरा रिजल्ट चेक

गर्जन / आकाशीय बिजली के दौरान जानवरों को बाहर न बांध।
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि/ झोकेदार हवाओं के समय सुरक्षित स्थानों/ पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ो के नीचे शरण ना ले।

लोगों को सलाह दी जाती है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरते।

पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए ओलों के जाल का प्रयोग करें।

water 1 1

यह भी पढें : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) पूर्व सैनिकों के साथ सुनेंगे मन की बात का 100वां संस्करण

Next Post

Breaking : बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) भी दोषी करार कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, सांसदी भी जाएगी

Breaking : बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) भी दोषी करार कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, सांसदी भी जाएगी मुख्यधारा डेस्क मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी 4 साल की सजा सुनाई गई […]
breaking 3

यह भी पढ़े