Header banner

World cup 2023 final ‘India vs Australia’ : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को, पीएम मोदी भी जा सकते हैं देखने

admin
c 1 2

World cup 2023 final ‘India vs Australia’ : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को, पीएम मोदी भी जा सकते हैं देखने

मुख्यधारा डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

वर्ल्ड कप का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

c 1 3

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी गृहमंत्री और अमित शाह भी स्टेडियम में मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को दर्शकों से अपार सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढें : चोपड़ा में भागवत कथा (Bhagwat katha) से पहले कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 16 से 22 नवम्बर तक होगी कथा

इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारी है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। टीम ने आखिरी बार फाइनल मुकाबला 1996 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में 7 विकेट से गंवाया था।

दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। अब रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 20 साल बाद खिताबी मैच में टीम इंडिया के सामने कंगारू होंगे। अब भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि कंगारू टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभाल रहे हैं।

यह भी पढें : आखिर बिना सेफ्टी ऑडिट के कैसे निर्मित हो रही हैं उत्तराखंड में सुरंगें (Tunnels in Uttarakhand)?

भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 10 मैच जीते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से शिकस्त दी, जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया।

भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा। इस टीम ने अब तक 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता था। इसके बाद भारतीय टीम को 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी। मगर 2011 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा खिताब अपने नाम किया था। तब महेंद्र सिंह धोनी कमान संभाल रहे थे। इस बार दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खत्म होने तक टूर्नामेंट के टॉप-5 स्कोरर में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं है, जबकि भारत के दो प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस लिस्ट में काबिज हैं। विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं।

यह भी पढें : गढ़वाल में मामा पौणा (मामा मेहमान) की महान परंपरा आज भी है जीवित

गेंदबाजी में भी भारतीयों की ही दादागीरी देखने को मिल रही है। टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट देखी जाए तो इसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर काबिज हैं। जबकि दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह 5वें नंबर पर काबिज हैं। यानी यहां भी टॉप-5 में दो गेंदबाज शामिल हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक गेंदबाज एडम जाम्पा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यानी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में ही भारतीय ही टॉप पर काबिज हैं।

पीएम मोदी ने सेमीफाइनल जीतने पर बधाई देते हुए कहा था कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा था, ‘आज का सेमीफाइनल मैच बेहद स्पेशल है। खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। शमी की गेंदबाजी को लेकर पीएम ने लिखा था, ‘जिस तरह से शमी ने इस गेम और पूरे टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी की है। वह क्रिकेट लवर्स पीढ़ियों तक याद रखेंगे। बेहतरीन खेल शमी।

यह भी पढें : पंच पूजाओं के तीसरे दिन श्री बदरीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) में नहीं गूंजेगी वेद ऋचाएं

Next Post

उत्तराखंड : विपक्ष की गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी, प्रभावितों का हौसला तोड़ने वाली : भट्ट

उत्तराखंड : विपक्ष की गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी, प्रभावितों का हौसला तोड़ने वाली : भट्ट श्रमिकों की सुरक्षा प्राथमिकता, विशेषज्ञों के निर्देशों पर चल रहा रेस्क्यू देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने टनल हादसे में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने को प्राथमिकता बताते हुए […]
j 1 4

यह भी पढ़े