Header banner

टीएचडीसी ने कांवड़ यात्रियों के लिए लगाया चिकित्सा कैंप

admin

ऋषिकेश। टीएचडीसी परिसर ऋषिकेश में कांवड़ों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सेवा-टीएचडीसी ने चिकित्सा कैंप लगाया है। इससे हर रोज दर्जनों भक्त इसका इससे लाभा ले रहे हैं।
बीरेन्द्र सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी, उत्तराखण्ड पुलिस, ऋषिकेश के आग्रह पर टीएचडीसी द्वारा अपनी कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कांवड़ यात्रियों के सहायतार्थ अपने कारपोरेट कार्यालय के निकट हरिद्वार बाईपास रोड, ऋषिकेश में एक होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर की स्थापना की गयी। उक्त शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त कांवड़ यात्रियों हेतु, शुद्ध पेयजल, विद्युतीकरण एवं आश्रय हेतु वाटर प्रूफ टैन्ट की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गयी है।

Next Post

स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन से छात्राओं को मिल रहा लाभ

चमोली। नवाचार योजना के तहत श्री नन्दा देवी महिला लोक विकास समिति के माध्यम राइका माणा घिघराण में सेनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन लगाई गई। इस मशीन से स्कूल में अध्ययनरत छात्राएं सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकेंगी। मशीन में पांच रुपये […]
yourstory sanitary pad 1

यह भी पढ़े