Header banner

दुखद हादसा: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (express train) में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सिलेंडर जलाने से हुआ हादसा

admin
h 1 3

दुखद हादसा: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (express train) में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सिलेंडर जलाने से हुआ हादसा

मुख्यधारा डेस्क

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन में आग लग गई। यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। यहां मदुरै स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के कोच में आग लग गई। लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के एक यात्री कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हैं। घायलों को मदुरै के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

h 2 2

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर मदुरै यार्ड में निजी कोच में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया हैसभी 10 पीड़ित उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

बताया गया है क‍ि ज‍िस कोच में आग लगी उसमें कुल 55 यात्री थे।जानकारी के मुताब‍िक, हादसे का श‍िकार हुए कोच के यात्र‍ियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी। उनका रविवार को ट्रेन नंबर 16824 कोल्लम-चेन्नई-एग्मोर-अनंतपुरी एक्सप्रेस से चेन्नई लौटने और लखनऊ जाने का कार्यक्रम था।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड में मामा और बुआ के स्नेहप्रेम से खिलखिला रहे बच्चों के चेहरे

वहीं रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण यह था कि कुछ यात्री कोच में चोरी-छिपे गैस सिलेंडर ले आए थे। रेलवे ने कहा कि निजी पार्टी कोच में यात्री गैस सिलेंडर की अवैध रूप से तस्करी कर रहे थे और इससे आग लग गई। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग की लपटे ट्रेन की खिड़की से बाहर निकल रही हैं। लोग भी चिल्लाते हुए देखे जा सकते हैं।

h 3

खबर के मुताबिक, ट्रेन के निजी कोच में लखनऊ से 65 यात्रियों को लेकर एक निजी पार्टी सवार हुई थी। ट्रेन मदुरै-पुनालूर एक्सप्रेस आज सुबह 3.47 बजे मदुरै पहुंची। बुक किए गए निजी कोच को पार्क किया गया था। इसमें सवार कुछ सदस्य चाय/नाश्ता तैयार करने के लिए अनधिकृत रूप से अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने लगे। इसकी वजह कोच में आग लग गई।

दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी.गुगनेशन ने बताया क‍ि तमिलनाडु में ट्रेन में आग लगने की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबक‍ि 20 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढें : उत्तराखण्ड के नीलाम्बर पंत (Nilamber Pant) के योगदान को कैसे भुलाया जा सकता है!

हादसे में मरने वालों के परिवार को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। उन्‍होंने बताया क‍ि यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाए थे। जिसके कारण आग लग गई।

Next Post

उत्तराखंड को मिले 33 हजार ग्रामीण आवास: गणेश जोशी (Ganesh Joshi)

उत्तराखंड को मिले 33 हजार ग्रामीण आवास: गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री धामी का आभार, बोले-यह है डबल इंजन सरकार देहरादून/मुख्यधारा बीते 7 अगस्त […]
joshi

यह भी पढ़े