ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक हफ्ता और रहेगा कोविड कर्फ्यू। मैदानी जिलों से पहाड़ जाने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता खत्म - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक हफ्ता और रहेगा कोविड कर्फ्यू। मैदानी जिलों से पहाड़ जाने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता खत्म

admin
Screenshot 20210719 141715 Samsung Internet

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में कई और रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया गया है।

शासकीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोविड कर्फ्यू को आगामी एक हफ्ता तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बार प्रदेशवासियों को कई और छूटें दी जा रही है। जिसमें मैदानी जिलों से पहाड़ी जिलों में जाने वाले लोगों के लिए पूर्व में निर्धारित कोविड निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब प्रदेश के भीतर बिना किसी रिपोर्ट में लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे।

श्री उनियाल ने कहा कि दुकानों के खुलने का जो समय पूर्व में सुबह आठ से शाम सात बजे तक था, अब सुबह आठ बजे तक रात्रि नौ बजे तक दुकानों/प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट दी गई है।

हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों ने यदि दोनों वैक्सीन लगा दी हैं तो उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी।

वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पूर्व में निर्धारित सभी शर्तें व नियम यथावत लागू रहेंगे।

यह भी पढे : Big breaking : विद्यालयी शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के ट्रांसफर। माध्यमिक शिक्षा की नई निदेशक बनी सीमा जौनसारी

यह भी पढे : आपदा का कहर : उत्तरकाशी के मांडोंगांव में बादल फटने से मलबे में समा गए तीन लोग और परिजन बेबस होकर देखते ही रह गए

Next Post

उत्तरकाशी : प्रधान ने बिना नोटिस व आदेश के ही तुड़वा दिया एससी विधवा महिला का घर। लाचार महिला ने दी आमरण अनशन कर प्राण त्यागने की चेतावनी

उत्तरकाशी/मुख्यधारा उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड डुण्डा के ग्राम टिपरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने लिंक मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर एक अनुसूचित जाति की विधवा महिला का मकान तोड़ दिया। […]
Screenshot 20210719 154128 Samsung Internet

यह भी पढ़े