government_banner_ad वीडियो : नशे में चूर महिला पर्यटकों ने स्थानीय महिलाओं के साथ की मारपीट - Mukhyadhara

वीडियो : नशे में चूर महिला पर्यटकों ने स्थानीय महिलाओं के साथ की मारपीट

admin
PicsArt 07 18 02.35.43

देहरादून(डोईवाला)/मुख्यधारा

आजकल बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटक उत्तराखंड में जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं। यही नहीं वे स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। ऐसे ही आज देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के नुन्नावाला के होटल एक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली की महिला पर्यटकों ने उत्पात मचाते हुए स्थानीय महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों स्थानीय सभासद ईश्वर रौथाण के नेतृत्व में एकत्र हुए और उक्त पर्यटकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी महिला पर्यटकों को कोतवाली ले गई। बताया गया कि उक्त महिला पर्यटक नशे में धुत थीं। स्थानीय ग्रामीण नशेड़ी महिला पर्यटकों को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। अब पुलिस मिशन मर्यादा के अंतर्गत उन पर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।

Next Post

रंग लाई विधायक हरीश धामी की मेहनत। सीएम धामी ने दी पिथौरागढ़ में दो माह के लिए हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति

देहरादून/मुख्यधारा धारचूला विधायक हरीश धामी की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है। इस पर हरीश […]
FB IMG 1626600856057

यह भी पढ़े