चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, जांच और कार्रवाई जारी

admin
f 1 1

चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, जांच और कार्रवाई जारी

मुख्य चिकित्साधिकारी ने की पुष्टि, राशन कार्ड सूची के आधार पर की जा रही पहचान

चम्पावत/मुख्यधारा

जनपद चम्पावत में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की शिकायतों के आधार पर 603 कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान ने दी।

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने अपात्र होते हुए भी आयुष्मान योजना का लाभ उठाने का प्रयास किया। जांच में सामने आए कार्डों को स्टेट हेल्थ अथॉरिटी द्वारा तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया गया है।

इस कार्यवाही के तहत जिला पूर्ति अधिकारी से राशन कार्ड की सूची प्राप्त कर वास्तविक लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि अपात्र व्यक्तियों को योजना से बाहर किया जा सके और पात्र जनों को ही लाभ सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : हल्द्वानी में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्पष्ट किया कि फर्जीवाड़े में शामिल व्यक्तियों एवं कार्ड बनाने में सहयोग करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि आमजन इस योजना का लाभ केवल नियमानुसार ही लें, अन्यथा अनुचित लाभ लेने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

कार्रवाई: विभिन्न स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को MDDA ने किया ध्वस्त 

कार्रवाई: विभिन्न स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को MDDA ने किया ध्वस्त  देहरादून/मुख्यधारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत में एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से की जा रही प्लाॅटिंग पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर […]
jc

यह भी पढ़े