फैक्ट्री में हादसा : तेलंगाना की दवा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 34 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, राहत बचाव जारी
मुख्यधारा डेस्क
एक दिन पहले तेलंगाना में स्थित दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। यह दवा फैक्ट्री तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित है। सोमवार से ही राहत बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं।
वहीं, अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया, ‘मलबा हटाते समय कई शव मिले हैं। अब तक मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है।
30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ था। सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्यूटिकल पाउडर बनाती है।
यह साल 1989 से माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज बना रही है। यह सफेद रंग का पाउडर होता है। इसमें कोई गंध या स्वाद नहीं होता। एमएमसी का उपयोग दवा और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में किया जाता है। सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद समेत पूरे देश में पांच फैक्ट्रियां हैं। कंपनी के प्रोडक्ट 65 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 9.89% की गिरावट आई। तब तक यह 49.72 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
राहत और बचाव कार्यों में दमकलकर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, हाइड्रा क्रेन और स्थानीय पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से लगभग 90 कर्मचारी उसी स्थान पर थे जहां विस्फोट हुआ।
हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। जांच के तहत यह भी देखा जा रहा है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। फिलहाल प्लांट को हुए नुकसान की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : कपकोट व थराली को उप जिला चिकित्सालय की सौगात